You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सीरियाई हवाई हमलों में एक हफ्ते में 500 से अधिक नागरिकों की मौत
सीरिया की सरकार पर आरोप है कि उसके सुरक्षाबलों ने दमिश्क के नजदीक विद्रोहियों के ठिकाने पर भारी बमबारी के दौरान एक हफ्ते में 500 से अधिक नागरिकों को मार दिया है.
सीरिया में संघर्ष पर नज़र रखने वाले ब्रिटेन स्थित समूह ऑब्ज़रवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स का कहना है कि पूर्वी ग़ूटा में मारे गए लोगों में 121 बच्चे भी शामिल हैं.
सीरियाई सुरक्षाबल, रूस की मदद से इलाके में पिछले रविवार से हमले कर रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद इस संघर्ष को रोकने की कोशिश कर रहा है लेकिन संघर्षविराम के प्रस्ताव पर सहमति नहीं बन पा रही है.
सुरक्षा परिषद 30 दिन का संघर्ष विराम चाहता है ताकि राहतकर्मी वहां जाकर अपना काम कर सकें. लेकिन रूस का कहना है कि मौजूदा स्वरूप में संघर्षविराम लागू नहीं हो सकता जहां इस्लामिक स्टेट समूह या नुसरा फ्रंट जैसे समूह सक्रिय हैं जिन्होंने दमिश्क पर गोले दागे हैं.
इसके जबाव में पश्चिमी राजनयिकों का कहना है कि रूस इस तरह की बातें करके समय बर्बाद कर रहा है और सीरियाई सुरक्षाबलों की कार्रवाई का बचाव कर रहा है.
पूर्वी ग़ूटा के विद्रोही किसी एक गुट से नहीं हैं बल्कि इनमें जिहादी भी शामिल हैं. वैसे इस इलाके में दो सबसे बड़े गुट जैश ए इस्लाम और उसका प्रतिद्वंद्वी समूह फ़लक अल रहमान मौजूद है.
सीरिया के सरकारी मीडिया का दावा है कि विद्रोहियों ने यहां पिछले रविवार से अब तक कम से कम 16 आम लोगों की हत्या की है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)