सीरियाई हवाई हमलों में एक हफ्ते में 500 से अधिक नागरिकों की मौत

इमेज स्रोत, AFP GETTY
सीरिया की सरकार पर आरोप है कि उसके सुरक्षाबलों ने दमिश्क के नजदीक विद्रोहियों के ठिकाने पर भारी बमबारी के दौरान एक हफ्ते में 500 से अधिक नागरिकों को मार दिया है.
सीरिया में संघर्ष पर नज़र रखने वाले ब्रिटेन स्थित समूह ऑब्ज़रवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स का कहना है कि पूर्वी ग़ूटा में मारे गए लोगों में 121 बच्चे भी शामिल हैं.

इमेज स्रोत, AFP GETTY
सीरियाई सुरक्षाबल, रूस की मदद से इलाके में पिछले रविवार से हमले कर रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद इस संघर्ष को रोकने की कोशिश कर रहा है लेकिन संघर्षविराम के प्रस्ताव पर सहमति नहीं बन पा रही है.
सुरक्षा परिषद 30 दिन का संघर्ष विराम चाहता है ताकि राहतकर्मी वहां जाकर अपना काम कर सकें. लेकिन रूस का कहना है कि मौजूदा स्वरूप में संघर्षविराम लागू नहीं हो सकता जहां इस्लामिक स्टेट समूह या नुसरा फ्रंट जैसे समूह सक्रिय हैं जिन्होंने दमिश्क पर गोले दागे हैं.

इमेज स्रोत, AFP GETTY
इसके जबाव में पश्चिमी राजनयिकों का कहना है कि रूस इस तरह की बातें करके समय बर्बाद कर रहा है और सीरियाई सुरक्षाबलों की कार्रवाई का बचाव कर रहा है.
पूर्वी ग़ूटा के विद्रोही किसी एक गुट से नहीं हैं बल्कि इनमें जिहादी भी शामिल हैं. वैसे इस इलाके में दो सबसे बड़े गुट जैश ए इस्लाम और उसका प्रतिद्वंद्वी समूह फ़लक अल रहमान मौजूद है.

इमेज स्रोत, Reuters
सीरिया के सरकारी मीडिया का दावा है कि विद्रोहियों ने यहां पिछले रविवार से अब तक कम से कम 16 आम लोगों की हत्या की है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












