इस प्रधानमंत्री को भी पता है कैमरा किधर है?

जस्टिन ट्रूडो

इमेज स्रोत, Getty Images

तस्वीरें खिंचाने की बात करें, तो अभी तक भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोई टक्कर नहीं दे पाया है. अलग-अलग जगहों पर, अलग अलग परिधानों में मोदी की न जाने कितनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं.

लेकिन अब एक शख़्स है जो मोदी को तस्वीरों के मामले में चैलेंज करता दिख रहा है और ये शख़्स हैं कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो.

कैमरे की तरफ़ देखने की अदा

देश-विदेश में पीएम मोदी की कई ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें उनकी नज़रे कैमरे की तरफ़ है. इसके लिए मोदी की तस्वीरें कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल भी की गई हैं.

भारत के दौरे पर आए ट्रूडो भी इस कला माहिर दिख रहे हैं. चाहे वो एयरपोर्ट पर उतरने के बाद की तस्वीरें हों या ताजमहल की, ट्रूडों की निगाहें कैमरे को ढूंढ ही लेती हैं.

जस्टिन ट्रूडो

इमेज स्रोत, Getty Images

जस्टिन ट्रूडो

इमेज स्रोत, Getty Images

जस्टिन ट्रूडो

इमेज स्रोत, Getty Images

सोशल मीडिया पर भी लोग ट्रूडो की अदाओं की चर्चा कर रहे हैं. नवदीप सिंह ने एक तस्वीर ट्वीट कर लिखा, "मिलिए एक भारतीय दंपत्ति से."

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

जस्टिन ट्रूडो

इमेज स्रोत, Twitter

राहुल चौधरी नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा : शाहरुख ख़ान के अंजान में जस्टिन ट्रूडो.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

जस्टिन ट्रूडो

इमेज स्रोत, Twitter

मोदी की नकल?

चरखा चलाने वाली मोदी की इस तस्वीरो को आप भूले तो नहीं होंगे. साबरमती आश्रम में ये तस्वीर 29 जून 2017 को ली गई थी. शायद ये उन चंद तस्वीरों में से एक है जिसमें पीएम कैमरे की तरफ़ नहीं देख रहे हैं.

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

जस्टिस ट्रूडो जब साबरमती आश्रम पहुंचे तो उनका अंदाज़ भी कुछ ऐसा ही दिखा.

जस्टिन ट्रूडो

इमेज स्रोत, Getty Images

भारतीयों से जुड़ने की कोशिश

पीएम मोदी की एक ख़ास बात है. वो जिस भी इलाक़े में जाते हैं, वहां के परिधान या भाषा को अपनाने की कोशिश करते हैं. लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान अगल-अलग राज्यों में पीएम की अलग-अलग टोपियों के साथ तस्वीरों की ख़ूब चर्चा हुई थी.

ट्रूडो, तस्वीर

इमेज स्रोत, Twitter/@CanadianPM

ट्रूडो की भारत आने पर जो सबसे पहली तस्वीर सामने आई, उसमें वो भी पूरे परिवार के साख़ हाथ जोड़े खड़े दिखे. साफ़ नज़र आ रहा था कि वो भारतीयों के क़रीब दिखना चाह रहे थे. कई और मौकों पर भी उन्हें भारतीय परिधान में देखा गया.

हालांकि कई लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं.

जम्मू- कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने ट्रूडो की तस्वीर ट्वीट कर लिखा - ऐसा सिर्फ़ मुझे ही लग रहा है कि वाक़ई ये बनावटी मुस्कान थोड़ी ज़्यादा हो गई है. आपको बता दें, भारतीयों को यह हर दिन अच्छा नहीं लगता, बॉलीवुड में भी.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

तो क्या गले मिलेंगे मोदी-ट्रूडो?

जस्टिन ट्रूडो

इमेज स्रोत, Getty Images

कई देशों के राष्ट्रध्यक्षों के साथ मोदी की गले मिलते हुए तस्वीरें सामने आईं हैं. मोदी और ट्रूडो की अभी तक मुलाकात नहीं हुई है. कई लोग इसे मोदी की तरफ़ से बेरूखी बता हैं तो कुछ प्रोटोकॉल का हवाला दे रहे हैं. अब लोगों को इंतज़ार है कि क्या मोदी औऱ ट्रूडो की भी कोई ऐसी तस्वीर सामने आएगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)