अमरीका: 17 लोगों को गोली मारने के बाद शूटर ने क्या-क्या किया

nikolas

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, 15 फ़रवरी 2018: निकोलस क्रूज़ को ब्रोवार्ड काउंटी कोर्ट में पेश किया गया

'उसने 17 लोगों की जान ली. कई अन्य लोगों को अपनी बंदूक से घायल किया और फिर कुछ खाने के लिए मैकडॉनल्ड चला गया.'

ये फ़्लोरिडा पुलिस के उस बयान का एक हिस्सा है जो उन्होंने पार्कलैंड इलाक़े के स्टोनमैन डगलस हाई स्कूल में गोलीबारी करने वाले निकोलस क्रूज़ को लेकर जारी किया है.

पुलिस के बयान में ये दावा किया गया है कि ये एक सुनियोजित अपराध था. निकोलस क्रूज़ ने बेहद जघन्य तरीके से इसे अंजाम दिया.

निकोलस

इमेज स्रोत, EPA

साथ ही कहा जा रहा है कि अमरीका के इतिहास में किसी भी शैक्षणिक संस्थान में हुई ये अब तक की सबसे भयावह घटनाओं में से एक है.

गोलियों से भरा हुआ था बैग

पुलिस ने कहा है कि निकोलस ने स्कूल तक पहुंचने के लिए एक उबर कैब बुक की थी, जिसके ड्राइवर को कतई अंदाज़ा नहीं था कि आगे क्या होने वाला है.

nikolas

इमेज स्रोत, Broward's Sheriff Office

निकोलस ने एक काला बैग टांग रखा था, जो गोलियों से भरा हुआ था. स्कूल पहुंचकर उसने एआर-15 राइफ़ल अपने हाथ में ले ली. उसने कई क्लासों में जाकर गोलीबारी की और जब स्कूल में भगदड़ मच गई, तो वो बैग और राइफ़ल को गलियारे में छोड़कर भाग निकला.

nikolas

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

निकोलस का प्लान था कि वो गोलीबारी करने के बाद स्कूल बिल्डिंग से टेनिस कोर्ट की तरफ़ भागेगा. उन सभी छात्रों में शामिल होकर, जो फ़ायरिंग और स्कूल में बज रहे फ़ायर अलार्म के बीच स्कूल से बाहर की तरफ़ दौड़ रहे थे.

हत्याओं के बाद हैमबर्गर

निकोलस स्कूल की बिल्डिंग से पश्चिम दिशा की ओर भाग निकलने में सफल भी रहा. ब्रोवार्ड काउंटी की पुलिस का कहना है कि भीड़ में उसे पहचान पाना मुश्किल था.

nikolas

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

इमेज कैप्शन, ब्रोवार्ड काउंटी के शैरिफ़ स्कॉट इसराइल और फ़्लोरिडा के गवर्नर रिक स्कॉट

लेकिन सबसे ज़्यादा हैरान करने वाली बात ये कि लोगों की हत्या करने के तुरंत बाद निकोलस एक सुपर बाज़ार में गया. वहां से उसने एक ड्रिंक ख़रीदा और उसे पीता हुआ वो मैकडॉनल्ड में दाख़िल हुआ.

मैकडॉनल्ड में उसने एक हैमबर्गर ऑर्डर किया. रेस्त्रां में वो कुछ देर बैठा भी और फिर वहां से पैदल निकल गया.

निकोलस

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

इमेज कैप्शन, एक टीचर समेत सोलह छात्रों की मौत पर आयोजित हुई एक शांति सभा में हज़ारों लोग पहुंचे

निकोलस क्रूज़ अपना हैमबर्गर अधूरा छोड़ आया था. पुलिस का दावा है कि मैकडॉनल्ड से कुछ दूर निकलने के बाद जब निकोलस को गिरफ़्तार किया गया तो उसने बिल्कुल भी प्रतिरोध नहीं किया.

एफ़बीआई ने भी किया था अलर्ट

निकोलस को इंस्ट्राग्राम पर बंदूकों और ख़ंजर के साथ अपनी तस्वीरें लगाना पसंद था. पुलिस ने उनके दोनों अकाउंट डिलीट कर दिए हैं.

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एफ़बीआई और स्कूल के टीचरों ने भी निकोलस क्रूज़ को लेकर अलर्ट किया था और कहा था कि उनकी गतिविधियां संदिग्ध हैं.

Nikolas

इमेज स्रोत, Getty Images

स्कूल में निकोलस के सहपाठी रहे जोशुआ चारो ने बताया है कि क्रूज़ के बैग में एक बार कई सारी गोलियां मिली थीं. इसी वजह से उसे स्कूल से निकाला गया था.

पुलिस ने और भी चीज़ों की पुष्टि की

  • निकोलस का साथ किसी परिजन या उनके दोस्त ने नहीं दिया. ये उनका ख़ुद का प्लान था.
  • हमले में इस्तेमाल हुई एआर-15 राइफ़ल को निकोलस क्रूज़ ने एक साल पहले क़ानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ख़रीदा था.
  • निकोलस को जिस अमरीकी जोड़े ने गोद लिया था वो अब इस दुनिया में नहीं है. निकोलस एक दूसरे परिवार के साथ रहता था.
  • इस मामले की और बारीक़ी से जाँच हो रही है. हो सकता है कुछ और चीज़ें निकलकर सामने आएं.
  • पुलिस ख़ासतौर पर इस बात की जाँच कर रही है निकोलस गोलीबारी के लिए चुनिंदा क्लासों में ही क्यों गए.
  • पुलिस को ये भी सूचना मिली है कि निकोलस एक ऐसे समूह के साथ सक्रिय थे जो गोरे लोगों को श्रेष्ठ समझते हैं. पुलिस इस बात की भी जाँच कर रही है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)