खेल के मैदान में उत्तर कोरिया का कितना दम खम?

उत्तर कोरिया

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, एलिस्टेयर कोलेमन
    • पदनाम, उत्तर कोरिया मामलों के जानकार

विंटर ओलिंपिक के लिए दोनों कोरियाई देशों की संयुक्त स्कीइंग टीम के खिलाड़ियों को उत्तर कोरिया के मैसिकरिओंग स्की सेंटर में ट्रेनिंग दी जानी है.

यहीं पर माउंट कुमगांग रिसोर्ट में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाना है.

ये दक्षिण कोरिया के प्येओंगचैंग में अगले महीने प्रस्तावित विंटर ओलिंपिक में भाग लेने के किम जोंग-उन के फ़ैसले के बाद की खेल कूटनीति का हिस्सा है.

इसी खेल कूटनीति के तहत ही दोनों कोरियाई देशों ने संयुक्त टीम भेजने और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होने का फ़ैसला किया है.

लेकिन इस बीच उत्तर कोरिया के मैसिक पास रिजॉर्ट में उपलब्ध खेल सुविधाओं को लेकर दक्षिण कोरिया की मीडिया में आलोचना के सुर सुनाई दे रहे हैं.

उत्तर कोरिया

इमेज स्रोत, KCNA

मैसिक पास रिजॉर्ट

दक्षिण कोरिया में उत्तर कोरिया की खेल सुविधाओं को लेकर सवाल उठ रहे हैं और ये कहा जा रहा है कि हक़ीक़त को प्रॉपेगैंडा के सहारे बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जा रहा है.

तानाशाह किम जोंग उन ने खुद इन खेल परिसरों का जायजा लिया है. उत्तर कोरिया को एक विश्व स्तरीय देश के तौर पर पेश करने की उनकी चाहत दिखती है.

उत्तर कोरिया के इन खेल परिसरों के बारे में कहा जा रहा है कि वे उतने ख़ास नहीं है जितना बताया जा रहा है और इन सुविधाओं तक कुछ चुनिंदा लोगों की ही पहुंच है.

ट्रिप एडवाइज़र पर मैसिक पास के तेरह रिव्यू पढ़े जा सकते हैं जिसमें इस जगह को पांच में साढ़े चार प्वॉयंट्स हासिल हैं.

एक ब्रितानी टूरिस्ट ने मैसिक पास के बारे में ट्रिप एडवाइजर पर लिखा है, शानदार होटल और स्की रिसॉर्ट.

वीडियो कैप्शन, 'नज़दीक' आते उत्तर और दक्षिण कोरिया

तानाशाह किम जोंग

मुमकिन है कि बहुत से लोग उत्तर कोरिया घूमने जाते वक्त ज़्यादा उम्मीदें नहीं रखते हों और वहां के बारे में उनकी अच्छी राय बन जाती हो.

लेकिन दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल से निकलने वाले अख़बार 'चोसुन इल्बो' ने अकादमिक जगत के लोगों, स्की खिलाड़ियों और उत्तर कोरिया मामलों के विशेषज्ञों के हवाले से मैसिक पास रिजॉर्ट की आलोचना की है.

अख़बार कहता है कि जिस स्की लिफ़्ट पर तानाशाह किम जोंग उन अकेले सिगरेट पीते सफ़र करते देखे गए थे, वो अक्सर टूट जाता है और उस जगह पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं.

साल 2013 में मैसिक पास रिजॉर्ट का निर्माण युद्ध स्तर पर कराया गया था. इसके निर्माण में ज़्यादातर उत्तर कोरियाई सैनिकों और मजदूरों ने हिस्सा लिया था.

वीडियो कैप्शन, उत्तर कोरिया के बदले तेवर

उत्तर कोरिया की पेशकश

शुरुआत में उत्तर कोरिया ने विंटर ओलिंपिक की स्की प्रतिस्पर्धा के लिए इस जगह की पेशकश की थी.

लेकिन अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक कमिटी ने उत्तर कोरिया के प्रस्ताव को ख़ारिज कर दिया था.

कोरिया हेराल्ड अमरीकी न्यूज़ आउटलेट एनबीसी टेलीविज़न के हवाले से लिखता है कि मैसिक पास रिजॉर्ट के रखरखाव के लिए बच्चों से मजदूरी कराई जाती है.

इस मु्द्दे पर दक्षिण कोरिया के कई राजनेताओं को ये लगता है कि मैसिकरिओंग स्की सेंटर पर इवेंट कराने की उत्तर कोरिया की पेशकश की वजह राजीतिक फ़ायदे से ज्यादा वहां विदेशी सैलानियों और उनकी मुद्रा को आकर्षित करना था.

वीडियो कैप्शन, उत्तर कोरिया अपनी सीमा पार कर चीन और दक्षिण कोरिया भागने वालों से सख़्ती से निपटेगा.

दक्षिण कोरिया स्की एसोसिएशन

लिबर्टी कोरिया पार्टी के ना क्यूंग-वोन टीबीएस रेडियो से कहते हैं, "मैसिकरिओंग स्की सेंटर को 2013 में खोला गया था. तभी से उत्तर कोरिया इसे बढ़ावा देने की कोशिश में लगा हुआ है, हालांकि वहां जाने वाले विदेशी सैलानियों की संख्या कोई बहुत ज़्यादा नहीं है. हमारे खिलाड़ियों को वहां पर ट्रेन किया जाना एक बेतुकी बात है."

दक्षिण कोरिया स्की एसोसिएशन के अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर चोसुन इल्बो अख़बार को बताया, "हमारे स्की सेंटर्स दुनिया में सबसे बेहतरीन हैं. हम ऐसी पुरानी जगहों पर जाकर क्या हासिल कर लेंगे जो यहां तक कि अंतरराष्ट्रीय मापदंडों से भी मेल नहीं खाती है.

इससे पहले उत्तर कोरिया ने जनवरी महीने की शुरुआत में कैंगी में एक अन्य स्की रिजॉर्ट को मैसिक पास की रफ़्तार से पूरा करने की घोषणा की थी.

वीडियो कैप्शन, किम जोंग-उन ने अमरीका को कैसे दिखाए कड़े तेवर?

अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध

उत्तर कोरिया ने मैसिकरिओंग स्की सेंटर के लिए एक स्की लिफ्ट विदेश से मंगाने की कोशिश की थी लेकिन अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों की वजह से ये उसे मिल नहीं पाया.

स्विटज़रलैंड ने ये स्की लिफ़्ट उत्तर कोरिया को देने से इनक़ार कर दिया और उत्तर कोरिया ने इसे 'मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन' बताया.

हालांकि उत्तर कोरिया ने आख़िरकार एक स्की लिफ़्ट हासिल कर ही लिया. जानकार बताते हैं कि चीन की मदद से ये मुमकिन हो पाया होगा.

बाहरी दुनिया की मीडिया ने अभी तक मैसिकरिओंग स्की सेंटर की ताज़ा स्थिति नहीं देखी है. उत्तर कोरिया बाहरी दुनिया की पाबंदियों पर इसे अपनी जीत के तौर पर पेश करता है.

वीडियो कैप्शन, मिलिए, उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग-उन के हमशक्ल से

किम की दिलचस्पी

किम जोंग-उन को खेलों में दिलचस्पी रखने वाले शख़्स के तौर पर देखा जाता रहा है. स्कीइंग के अलावा उन्होंने अन्य खेल सुविधाओं के आधुनिकीकरण पर ध्यान दिया है.

प्योंगयांग के मई डे स्टेडियम का साल 2015 में बड़े पैमाने पर मरम्मती का काम कराया गया था. यहां 114,000 लोगों के बैठने की जगह है और इसे दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियमों में गिना जाता है.

उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने वो तस्वीरें जारी की थीं जिनमें किम जोंग-उन को स्टेडियम का जायजा लेते हुए दिखाया गया था. साल 2014 में किम जोंग-उन ने मिरिम हॉर्स राइडिंग क्लब के आधुनिकीकरण का जायजा लिया था.

(बीबीसी मॉनिटरिंग दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप बीबीसी मॉनिटरिंग की ख़बरें ट्विटर और फ़ेसबुक पर भी पढ़ सकते हैं.)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)