वो महिला, जिसके साथ थे 'ट्रंप के संबंध'

स्टॉर्मी डेनियल्स

इमेज स्रोत, Ethan Miller/Getty Images

दुनिया भर में इस सप्ताह चर्चा है स्टॉर्मी डेनियल्स नाम की एक महिला की, जिनका दावा है कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के साथ उनके रिश्ते रहे हैं.

महिला का असली नाम है स्टेफनी क्लिफोर्ड जो पेशे से एक पॉर्न एक्टर हैं और स्टॉर्मी डेनियल्स नाम से जानी जाती हैं.

इसी सप्ताह वॉल स्ट्रीट जर्नल में छपी एक ख़बर के अनुसार अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के वकील माइकल कोहेन ने 2016 में राष्ट्रपति चुनावों से पहले स्टॉर्मी के साथ 1,30,000 डॉलर का समझौता किया था.

इस समझौते के तहत वो ट्रंप के साथ अपने संबंधों की बात का सार्वजनिक तौर पर कभी ज़िक्र नहीं करेंगी.

क्या है ये मामला?

याहू न्यूज़ के व्हाइट हाउस संवाददाता हंटर वॉकर ने 13 जनवरी को अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "मैंने वॉल स्ट्रीट जर्नल में छपी ख़बर के बारे में उनसे पूछा तो उन्होंने स्टॉर्मी डेनियल्स का एक बयान भेज दिया."

इस बयान में कहा गया है, "मैं डोनल्ड ट्रंप के साथ कुछ सार्वजनिक जगहों पर नज़र आई थी. ऐसी अफवाहें हैं कि मुझे डोनल्ड ट्रंप ने मुझे चोरी छिपे पैसा दिया है. अगर मेरे संबंध ट्रंप के साथ होंगे तो आप इसके बारे में अख़बारों में नहीं पढ़ेंगे, बल्कि मेरी किताब में पढ़ेंगे."

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

लॉस एंजेलिस में मौजूद बज़फीड की संवाददाता केट आर्थर ने सवाल किया कि "क्या वो स्टॉर्मी डेनियल्स नाम के किसी हलफ़नामे पर दस्तख़त कर सकती हैं, जो क़ानूनी तौर पर उनक नाम ही नहीं है. इस संबंध में मेरे कई सवाल हैं."

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

इसके कुछ दिन बाद हंटर वॉकर ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि माइकल कोहेन ने मुझे एसएमएस भेजा है और कह है कि "इनटच में स्टॉर्मी डेनियल्स से संबंधित जो ख़बर छपी है वो 'पुरानी ख़बर है, ये ना तब सच थी ना अब. अख़बार ने एक पुरानी और ग़लत ख़बर को साझा किया है."

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

वो वाकया जो 18 साल बाद सुर्खियों में छाया

साल 2011 में डेनियल्स ने इनटच पत्रिका को एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने लेक टोहोय होटल में ट्रंप के साथ वक्त बिताने की बात की है.

उनका दावा है कि साल 2006 में उन्होंने होटल में ट्रंप के साथ संबंध बनाए. वो ये भी कहती हैं कि ये वाकया मेलानिया के ट्रंप के बेटे बैरन को जन्म देने के चार महीने बाद का है.

डेनियल्स से स्वीकार किया है कि उनका अफेयर ट्रंप के साथ था. इनटच पत्रिका का दावा है कि साल 2011 में डेनियल्स के एक दोस्त ने इस वाकये की पुष्टि की थी.

डोनल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, REUTERS/Carlos Barria

इसके बाद न्यूयॉर्क टाइम्स ने इसके बारे में और जानकारी देते हुए लिखा कि स्लेट के संपादक जेकब वीज़वर्ग का कहना है कि साल 2016 में उन्होंने स्टेफनी क्लिफोर्ड के साथ बात की थी और उन्होंने ट्रंप के साथ अफेयर होने की बात मानी थी.

जेकब वीज़वर्ग का कहना है कि क्लिफोर्ड ने उनको बताया था कि माइकल कोहेन ने राष्ट्रपति चुनावों के अभियान से पहले इस रिश्ते की बात को गुप्त रखने के लिए 1,30,000 डॉलर देने के लिए तैयार थे.

लेकिन वो इस बात का सार्वजनिक तौर पर खुलासा करना चहती थीं क्योंकि वकील पैसे देने में देर कर रहे थे और स्टेफनी को डर था कि कहीं वो समझौते से मुकर ना जाएं.

माइकल कोहेन

इमेज स्रोत, REUTERS/Jonathan Ernst

इमेज कैप्शन, माइकल कोहेन

सीएनएन में इसी सप्ताह छपी ख़बर के अनुसार फॉक्स न्यूज़ की डायना फैलज़ोन ने अक्तूबर 2016 में स्टेफनी क्लिफोर्ड और ट्रंप को संबंधों के बारे में एक ख़बर की थी.

ख़बर के अनुसार डेनियल्स के मैनेजर गीना रोडरिग्स ने ट्रंप और क्लिफोर्ड के बीच संबंध होने की बात की पुष्टि की थी. लेकिन ये ख़बर कभी छपी ही नहीं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)