पाकिस्तान के पेशावर में चरमपंथी हमला, 9 की मौत

फ़ाइल फोटो

इमेज स्रोत, AFP

पाकिस्तान के पेशावर स्थित एग्रीकल्चर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में शुक्रवार को बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई. इस हमले में नौ लोगों की मौत हो गई और 36 अन्य घायल हो गए.

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की सुबह तीन बंदूकधारी बुर्का पहने हुए इंस्टीट्यूट में घुसे. सेना के मुताबिक जवाबी कार्रवाई में तीनों हमलावर मारे गए हैं.

पाकिस्तानी तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

पुलिस के अनुसार हमले में आठ छात्रों और एक ऑफिस कर्मचारी की मौत हुई है.

पेशावर शहर, अफ़ग़ानिस्तान सीमा के नजदीक है और पिछले कुछ सालों में चरमपंथी संगठन तालिबान के निशाने पर रहा है.

एग्रीकल्चर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का कैम्पस

इमेज स्रोत, Reuters

पेशावर के पुलिस प्रमुख ताहिर ख़ान ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, "पुलिस और कमांडो ने कैम्पस की घेराबंदी कर ली है."

एक घायल छात्र अहतेसान उल हक़ ने रॉयटर्स को बताया कि कैम्पस में 400 में से 120 छात्र मौजूद थे और बड़ी संख्या में छात्र ईद की छुट्टियों पर घर गए थे.

साल 2014 में तालिबान चरमपंथियों ने पेशावर के आर्मी स्कूल पर हमला किया था, जिसमें बड़ी तादाद में छात्रों समेत कुल 141 लोगों को मौत हो गई थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)