पाकिस्तान: हाफ़िज़ सईद की रिहाई का रास्ता खुला

इमेज स्रोत, ARIF ALI/AFP/Getty Images
पाकिस्तान में एक न्यायिक समीक्षा बोर्ड ने हाफ़िज़ सईद की रिहाई का फरमान सुनाया है. भारत हाफ़िज़ सईद को मुंबई पर हुए चरमपंथी हमलों का मास्टरमाइंड मानता है.
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में जमात-उद-दावा के चीफ़ हाफ़िज़ सईद जनवरी से ही नज़रबंद हैं.
समीक्षा बोर्ड के इस फ़ैसले से तकरीबन से लाहौर में नज़रबंद हाफ़िज़ सईद की रिहाई का रास्ता साफ़ हो गया है.
जस्टिस अब्दुस्समी ख़ान की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय समीक्षा बोर्ड ने सरकारी वकील की दलील सुनने के बाद कहा कि सरकार हाफ़िज़ सईद के ख़िलाफ़ कोई पुख्ता सबूत नहीं पेश नहीं कर सकी है.

इमेज स्रोत, Getty Images
इस आधार पर बोर्ड ने हाफ़िज़ सईद की नज़रबंदी को आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया है.
बीबीसी से बात करते हुए हाफ़िज़ सईद के वकील ए के डोगर का कहना था कि केंद्रीय और प्रांतीय सरकार की तरफ से पेश किए गए दस्तावेज़ हाफ़िज़ सईद को नज़रबंद रखने के लिए काफ़ी नहीं थे.
उन्होंने कहा, "हाफ़िज़ सईद को नज़रबंद रखने का कोई आधार ही मौजूद ही नहीं है, सरकार को मौका दिया गया था कि वह उनके ख़िलाफ़ सबूत लेकर आए लेकिन वह इसमें नाकाम रही. रिव्यू बोर्ड के पास इसके सिवा कोई चारा ही नहीं था कि वह नज़रबंदी को ख़त्म करने का आदेश दे."
सरकार ने उनकी रिहाई के बाद कानून व्यवस्था भंग होने की आशंका जताई थी लेकिन वो अदालत में इसका कोई सबूत पेश नहीं कर पाई.
इससे पहले हाफ़िज़ सईद की नज़रबंदी को एक महीने के लिए बढ़ाया गया था जो 23 नवंबर को ख़त्म हो रही है.

इमेज स्रोत, ARIF ALI/AFP/Getty Images
रिहाई का रास्ता
इसके साथ ही न्यायिक समीक्षा बोर्ड के आदेश के बाद हाफ़िज़ सईद की रिहाई का रास्ता खुल गया है.
31 जनवरी को पाकिस्तान की सरकार ने हाफ़िज़ सईद और उनके चार साथियों अब्दुल्ला उबैद, मलिक ज़फऱ इक़बाल, अब्दुल रहमान आबिद और क़ाज़ी कासिफ़ हुसैन को चरमपंथ विरोधी कानून के तहत 90 दिनों के लिए हिरासत में लिया था.
अक्टूबर के पिछले हफ़्ते में सईद के चार साथियों को रिहा कर दिया गया.
अमरीका ने हाफ़िज़ सईद पर 10 मिलियन डॉलर का इनाम रखा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












