'चरमपंथ का स्पॉन्सर' है उत्तर कोरिया: ट्रंप

इमेज स्रोत, EPA
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि उनका देश उत्तर कोरिया को चरमपंथ का समर्थन (स्पॉन्सर ऑफ टेररिज़्म) करने वाले देशों की सूची में दोबारा शामिल कर रहा है.
करीब नौ साल पहले उत्तर कोरिया का नाम इस लिस्ट से हटा दिया गया था.
सोमवार को इस फ़ैसले का ऐलान करते हुए ट्रंप ने कहा, "ये काफी वक्त पहले कर दिया जाना चाहिए था."
राष्ट्रपति ट्रंप ने कैबिनेट मीटिंग में कहा कि इस कदम के बाद उत्तर कोरिया पर 'बड़े पैमाने' पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाए जाएंगे जिनका ऐलान मंगलवार को किया जाएगा.
ट्रंप ने उत्तर कोरिया को इस सूची में शामिल करने के लिए उसके परमाणु कार्यक्रम और 'अतंरराष्ट्रीय स्तर पर चरमपंथ की कार्रवाई' के समर्थन को ज़िम्मेदार बताया.

इमेज स्रोत, Reuters
ट्रंप ने कहा कि उत्तर कोरिया की सरकार को विधिसम्मत तरीके से काम करना चाहिए और अपने परमाणु कार्यक्रम पर रोक लगानी चाहिए.
ट्रंप हाल में एशिया के मैराथन दौरे से लौटे हैं. अपने इस दौरे के दौरान वो जापान, दक्षिण कोरिया और चीन गए थे.

इमेज स्रोत, KOREAN CENTRAL NEWS AGENCY
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों को अनदेखा करते हुए परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम जारी रखा हुआ है.
इसी साल सितंबर में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाए थे. प्रतिबंध का मसौदा अमरीका ने तैयार किया था जिसे चीन और रूस समेत सभी 15 सदस्यों ने मंजूरी दी.
इन प्रतिबंधों के जरिए उत्तर कोरिया के आय के स्रोत बंद करने की कोशिश की गई. इसके तहत उत्तर कोरिया से कपड़े के निर्यात, तय सीमा तक कच्चे तेल के आयात और विदेश में मौजूद किम जोंग उन की संपत्ति को फ्रीज़ किया गया था.
इससे पहले उत्तर कोरिया ने अपना छठा परमाणु परीक्षण किया और मिसाइल लांच करना जारी रखा.

इमेज स्रोत, KCNA
ट्रंप की ताज़ा घोषणा के बाद अब उत्तर कोरिया उन देशों की सूची में शामिल हो गया है जिन्हें लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चरमपंथ को समर्थन देने वाला देश माना जाता है. ईरान, सूडान और सीरिया भी इस सूची में शामिल हैं.
साल 2008 में जॉर्ज डब्ल्यू बुश प्रशासन ने उत्तर कोरिया को इस सूची से हटा लिया था. इस दौरान उत्तर कोरिया के साथ परमणु कार्यक्रम पर रोक लगाने पर बात हो रही थी.
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन अपनी परमाणु योजना को खुलकर सामने रखते हैं कि उत्तर कोरिया ऐसी मिसाइल विकसित करना चाहता है जिसकी पहुंच अमरीका तक हो.
बीते महीने अमरीकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने कहा था कि उत्तर कोरिया की ओर से परमाणु हमले का ख़तरा बढ़ रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












