पुतिन ख़ुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं: डोनल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, AFP
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा कि अमरीकी चुनाव में रूसी हस्तक्षेप के आरोप से राष्ट्रपति पुतिन ने ख़ुद को अपमानित महसूस किया है.
वियतनाम में आयोजित एशिया-प्रशांत सम्मेलन में शरीक होने आए ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाक़ात हुई है. इस मुलाक़ात के बाद ट्रंप ने पुतिन को लेकर ये टिप्पणी की है.
अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा, ''आप सिर्फ़ कई बार पूछ सकते हैं...उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि हमारे चुनाव में उनका कोई हस्तक्षेप नहीं है.''
पुतिन ने भी राजनीतिक संघर्ष के आरोपों को सिरे से ख़ारिज कर दिया है. अमरीकी क़ानून मंत्रालय राष्ट्रपति चुनाव के दौरान रूसी हस्तक्षेप के आरोपों की जांच कर रहा है.
आरोप है कि रूस ने ट्रंप के चुनावी अभियान को उनकी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन के ख़िलाफ़ मदद पहुंचाई थी.

इमेज स्रोत, AFP
ट्रंप के पूर्व सहयोगियों के नाम इस जांच में पहले ही आ गए हैं. ट्रंप के पूर्व प्रचार सलाहकार जॉर्ज पापाडोपलस ने रूसी मुलाक़ातों के समय को लेकर एफ़बीआई से झूठ बोलने की बात को पहले ही स्वीकार कर लिया है.
ट्रंप के पूर्व प्रचार प्रबंधक पॉल मैनफ़ोर्ट और एक सहयोगी को मनी लॉन्डरिंग के मामले में गिरफ़्तार किया गया है. इन दोनों की जांच भी रूसी हस्तक्षेप को लेकर चल रही है.
ट्रंप ने शनिवार को कहा कि रूसी समकक्ष से उनकी दो या तीन छोटी मुलाक़ातें एशिया-पैसिफिक इकनॉमिक कोऑपरेशन (एपीइसी) सम्मेलन के दौरान हुई.
ट्रंप ने बताया, ''पुतिन ने मुझसे कहा कि उन्होंने अमरीकी चुनाव में कोई हस्तक्षेप नहीं किया है. मैंने एक बार फिर से उनसे पूछा.'' हनोई पहुंचने के बाद ट्रंप ने एयर फ़ोर्स वन पर रिपोर्टरों से ये बातें कही हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
ट्रंप ने कहा, ''पुतिन को लगता है कि उन्हें इन आरोपों के ज़रिए अपमानित किया गया है, जो कि हमारे देश के लिए अच्छा नहीं है. पुतिन ने भी अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप के आरोप को सिरे से ख़ारिज कर दिया है.
पुतिन ने कहा कि ऐसे आरोप अमरीका में जारी घरेलू राजनीतिक संघर्ष के कारण लगाए जा रहे हैं.
इस शिखर सम्मेलन में पुतिन और ट्रंप की द्विपक्षीय मुलाक़ात की संभावना पहले से ही जताई जा रही थी. पुतिन ने कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति से देर तक बात नहीं कर पाने के लिए उन्हें ख़ेद है.
उन्होंने कहा कि रूस और अमरीका के बीच का संबंध अभी संकटग्रस्त नहीं है.

इमेज स्रोत, Getty Images
दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में पुतिन और ट्रंप ने सीरिया में कथित इस्लामिक स्टेट से लड़ने को लेकर सहमति बनाई है. दोनों नेताओं ने सीरिया में राजनीतिक समाधान को लेकर संकल्प जताया.
इस सम्मेलन में दोनों नेता तीन मौक़ों पर बातचीत करते दिखे. सम्मेलन के दौरान शुक्रवार को डिनर के मौक़े पर दोनों नेताओं की तस्वीरें भी ली गईं.
दोनों नेताओं ने एक दूसरे की तारीफ़ भी की. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ''हमलोगों ने एक दूसरे के प्रति अच्छी भावना को महसूस किया. हम एक दूसरे को ठीक से नहीं जानते हैं, लेकिन दोनों अच्छे संबंध की उम्मीद कर रहे हैं.''
राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि ट्रंप तमीज़ वाले इंसान हैं और उनसे बातचीत करना मुश्किल नहीं है. इन दोनों नेताओं की पहली मुलाक़ात जी-20 सम्मेलन में जर्मनी में हुई थी.












