पुतिन के मुक़ाबले 'रूस की पेरिस हिल्टन'?

इमेज स्रोत, Getty Images
रूस की पेरिस हिल्टन कहीं जाने वालीं सेलेब्रिटी सेनिया सोबचाक सुर्खियों में हैं.
वे अगले साल मार्च में होने वाले रूस के राष्ट्रपति चुनाव में व्लादीमिर पुतिन के ख़िलाफ़ मुक़ाबले में उतरना चाहती हैं. पुतिन के बारे में ये लगभग तय है कि वे अगला चुनाव लड़ेंगे.
सेनिया सोबचाक ने माना कि उनके चुनाव लड़ने की संभावना कम थी. पहले उन्होंने विपक्षी नेता अलेक्सी नैवलनी का समर्थन किया था.
लेकिन अलेक्सी को धोखाधड़ी के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद चुनाव लड़ने के अयोग्य करार दिया गया है.
हालांकि अलेक्सी नैवलनी ने सेनिया को चुनाव न लड़ने को लेकर आगाह किया और अब तो कुछ राजनीतिक विश्लेषक इसे विपक्षी खेमे में पड़ी दरार के तौर पर देख रहे हैं.

इमेज स्रोत, ALEXANDER NEMENOV/AFP/GettyImages
क्रेमलिन की कठपुतली
सेनिया सोबचाक की उम्मीदवारी की अफवाह लंबे समय से थी. अलेक्सी ने पिछले महीने ही सेनिया पर अपना रुख साफ किया है.
अलेक्सी ने सेनिया को क्रेमलिन की कठपुतली कहकर खारिज करने की कोशिश की लेकिन सेनिया खुद इन आरोपों से इनकार करती हैं.
सेनिया ने कहा कि अगर अलेक्सी नैवलनी को चुनाव लड़ने की इजाज़त दी जाती है तो वो अपनी उम्मीदवारी वापस ले लेंगी. हालांकि अब इसके आसार बहुत कम है.
सेलेब्रिटी से जर्नलिस्ट बनीं सेनिया ने उन लोगों की आवाज़ बनने का वादा किया है जो अपने नेताओं के भ्रष्टाचार और झूठ से थक चुके हैं.

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
कौन हैं सेनिया सोबचाक
वे पिछले 14 सालों में पहली महिला उम्मीदवार बनने जा रही हैं. वे जितने लोगों को आकर्षित कर रही हैं, उतने ही लोग उन्हें नापसंद भी करते हैं.
ये भी साफ नहीं है कि वे व्लादीमिर पुतिन की आलोचना में किस हद तक जाएंगी. पुतिन सेनिया के पारिवारिक मित्र रहे हैं.
पेशे से पत्रकार और टेलीविज़न होस्ट सेनिया सोबचाक ने कहा है कि वे ऐसे लोगों की आवाज़ बनना चाहती हैं जो उम्मीदवार नहीं बन सकते.
उन्होंने एक बिजनेस अख़बार में लिखा, मैं किसी क्रांति के ख़िलाफ़ हूं लेकिन मैं एक अच्छी ऑर्गनाइज़र और मध्यस्थ हूं.
रूस में 7 दिसंबर को चुनाव अभियान शुरू हो जाएगा. 2000 में पहली बार राष्ट्रपति बनने वाले पुतिन ने अभी तक अपनी उम्मीदवारी की सार्वजनिक घोषणा नहीं की है.

इमेज स्रोत, MLADEN ANTONOV/AFP/Getty Images
रूस की पेरिस हिल्टन
35 साल की सेनिया सेंट पीटर्सबर्ग के मेयर रह चुके मरहूम एनेटोली सोबचाक की बेटी हैं.
एनेटोली वो शख्स हैं जिन्होंने नब्बे के दशक में केजीबी के पूर्व जासूस व्लादीमिर पुतिन को नौकरी दी थी. तब पुतिन को कम ही लोग जानते थे.
सेनिया को रूस की पेरिस हिल्टन के नाम से जाना जाता है. एक रिएलिटी शो से उन्हें खूब शोहरत हासिल हुई.
कई लोग उन्हें पार्टियों में दिखने वाली सोशलाइट महिला के तौर पर जानते हैं. 2012 में उन्होंने पुतिन विरोधी प्रदर्शनों में शामिल होकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












