चीन में पियानो बजाकर महफ़िल लूट ले गए पुतिन

इमेज स्रोत, Reuters
सर्द साइबेरिया में उन्हें दुनिया कमीज़ उतारकर घुड़सवारी करते देख चुकी है. वे प्रवासी पक्षियों के साथ पैराग्लाइडिंग कर चुके हैं.
इतना ही नहीं, रूसी राष्ट्रपति पुतिन के कारनामों की लंबी फ़ेहरिस्त है.

इमेज स्रोत, Getty Images
डॉलफ़िन के साथ तैराकी, जूडो के खेल में प्रतिद्वंदी को पटखनी, काला सागर में गोताखारी, ये लक्षण दुनिया भर के राष्ट्रपतियों में विरले ही देखे गए हैं.
रविवार को दुनिया ने राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन की फ़नकारी का एक और रंग देखा.

इमेज स्रोत, Getty Images
बीजिंग में 'वन बेल्ट, वन रोड' सम्मेलन के दौरान वे सरकारी गेस्ट हाउस में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का इंतज़ार कर रहे थे.
इंतज़ार शायद लंबा था तो पुतिन वहां रखे बड़े से पियानो पर बैठ गए और उन्होंने अपने बचपन की दो यादगार धुनें बजाईं. ये धुनें 'इवनिंग सॉन्ग' और 'मॉस्को विंडोज़' थीं.

इमेज स्रोत, AFP
ये दोनों धुनें पचास के दशक के आखिर की हैं. तब 64 वर्षीय पुतिन छोटे थे और सोवियत संघ स्तालिन के साये से उबरने की कोशिश कर रहा था.
बुनियादी ढांचे और आर्थिक विकास के लिए चीन की एक खरब वाली 'वन बेल्ट, वन रोड' परियोजना पर चर्चा के लिए बीजिंग में 60 देशों के नेताओं को बुलाया गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












