जापान में शिंज़ो आबे जबर्दस्त जीत की तरफ़

जापान, शिंज़ो आबे

इमेज स्रोत, Reuters

जापान में चुनाव बाद हुए सर्वेक्षणों के मुताबिक़ प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे का सत्तारूढ़ गठबंधन रविवार को हुए चुनाव में जबर्दस्त जीत के क़रीब बढ़ता हुआ दिख रहा है.

एक चुनावी सर्वेक्षण ने शिज़ो आबे की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी की अगुवाई वाले गठबंधन को 311 सीटें मिलने की संभावना जताई है.

अगर ऐसा हुआ तो शिंज़ो आबे की पार्टी दो-तिहाई बहुमत का विशाल जनादेश हासिल कर लेगी.

हालांकि कुछ अन्य सर्वेक्षणों में लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी को दो-तिहाई से थोड़ा कम सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.

जापान

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, विश्व युद्ध के बाद बना जापान का संविधान सैनिक गतिविधियों पर कड़ी पाबंदी लगाता है

अमरीकी अधिपत्य

जापान के संविधान पर पुनर्विचार के शिंज़ो आबे के एजेंडे के लिहाज से लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी को इस तरह के बहुमत की ज़रूरत है.

जापानी संविधान के अनुच्छेद 9 में कहा गया है कि जापान युद्ध का पूरी तरह से त्याग करेगा. जापान ने ये संविधान 1947 में अमरीकी अधिपत्य में लागू किया था.

जापान अब तक इसी व्यवस्था के तहत चलता रहा है. जापानी सेना के अस्तित्व पर उसका कहना रहा है कि ये बचाव के लिए है.

जापान, शिंज़ो आबे

इमेज स्रोत, Getty Images

पार्टी का नेता पद

लेकिन शिंज़ो आबे लंबे समय से अपनी मंशा साफ करते रहे हैं कि वे इसे बदलना चाहते हैं.

चुनावी जीत से शिंज़ो आबे के लिए तीसरी बार लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता बनने की संभावना बढ़ जाएगी. पार्टी अगले सितंबर में इस पर फैसला करेगी.

इसके साथ ही शिंज़ो आबे जापान में सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री बने रहने वाले नेता के तौर पर उभर सकते हैं. वे साल 2012 में प्रधानमंत्री बने थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)