You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
जंगल में कैसे लगती है आग और क्या है क़ाबू पाने का तरीका?
उत्तरी कैलिफ़ोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग बुझाने 8000 से ज़्यादा फ़ायर ब्रिगेड कर्मचारी लगे हुए हैं. आग की चपेट में आने से अब तक दर्ज़नों लोगों की जान जा चुकी है.
1933 के बाद से यह अब तक की सबसे भीषण आग है और अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि ये और भी भयंकर रूप ले सकती है.
कैसे लगती है जंगलों में आग?
आग लगने के लिए तीन चीज़ों की ज़रूरत होती है. ईंधन, ऑक्सीजन और गर्मी. गर्मियों में जब सूखा अपने चरम पर होता है तो ट्रेन के पहिए से निकली हुई एक चिंगारी भी उग्र आग का रूप ले सकती है.
कभी-कभी आग प्राकृतिक रूप से आग लग जाती है. ये आग या तो अधिक गर्मी की वजह से लगती है या फिर बिजली कड़कने से.
हालांकि, जंगलों में आग लगने की अधिकतर घटनाएं इंसानों की वजह से होती हैं, जैसे आगजनी, कैम्पफ़ायर, बिना बुझी सिगरेट फेंकना, जलता हुआ कचरा छोड़ना, माचिस या ज्वनशील चीजों से खेलना.
यह अब तक स्पष्ट नहीं है कि कैलिफ़ोर्निया के जंगलों में आग कैसे लगी लेकिन अधिकारियों ने आशंका जताई है कि तेज़ हवा में बिजली के तारों के आपस में टकराने की वजह से भी ऐसा हो सकता है.
इतनी तेज़ी से क्यों फैलती है आग?
एक बार आग लगी तो हवा, ढलान और ईंधन की वजह से वह तेज़ी से फैलती है.
फॉरेस्ट्री कमिशन के तकनीकी सलाहकाक रॉब गैज़ार्ड ने बीबीसी न्यूज़बीट को बताया, ''ऊंचाई की ओर आग तेज़ी से फ़ैलती है. क्योंकि ऊपरी हिस्सा पहले से ही गर्म हो चुका होता है. ऐसे में अगर पहाड़ पर आग लगती है तो ये तेज़ी से फ़ैलेगी.''
ईंधन में पेड़, सूखे घास के मैदान, छोटे जंगल से लेकर घर तक शामिल हैं. जितना ज़्यादा ईंधन होगा उतनी अधिक आग भड़केगी. साथ ही अगर सूखा अधिक रहा तो आग पर क़ाबू पाना और मुश्किल होगा. जैसा कि कैलिफ़ोर्निया में है.
मौसम की भूमिका क्या है?
आग लगने और इसके फैलने में मौसम की भूमिका भी बहुत भूमिका है. कम बारिश सूखे का कारण बनती है, इससे तापमान बढ़ता है और गर्म हवाएं जंगलों में आग लगने के लिए अनुकूल माहौल बना देती हैं.
सूखे की वजह से तेज़ धूप में पेड़, घास और छोटे जंगल सूखने लगते हैं और धरती भी बेहद गर्म हो जात है. इससे दोपहर के वक़्त आग लगने का ख़तरा ज़्यादा होता है, जब तापमान बहुत अधिक होता है.
आग पर काबू कैसे पाएं?
यह ईंधन को वहां से हटाने पर निर्भर करता है क्योंकि आप मौसम को नियंत्रित नहीं कर सकते. फायर एक्सपर्ट जंगलों में आग लगने को लेकर भविष्यवाणी करते हैं जैसे- हवाओं की रफ़्तार, ढलान और आग की दिशा, वो ईंधन जिनकी वजह से आग लग सकती है.
रॉब कहते हैं, ''आप आग लगने के घंटों और कई दिन पहले जाकर उन चीजों को हटा सकते हैं जिनसे आग लग सकती. इसके लिए बुलडोज़र का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके बाद आप उस जगह को गीला कर सकते हैं जहां आग फैल सकती है. इस तरह आप आग पर क़ाबू पा सकते हैं और इसके असर को कम कर सकते हैं.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)