कैलिफ़ोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग के मंजर

कैलिफ़ोर्निया के जंगलों में अभी तक कr सबसे भीषण आग लगी है, जिसमें करीब दस लोगों की मौत और दर्जनों घायल हुए हैं. आग लगने के बाद नापा, सोनोमा और यूबा में आपातकाल की घोषणा की गई है. इन इलाकों से करीब 20 हजार लोगों को हटाया जा चुका है.