चीन ने बंद की उत्तर कोरियाई कंपनियों की दुकान

इमेज स्रोत, Getty Images
चीन से काम कर रही उत्तर कोरियाई कंपनियों को अपना बिज़नेस बंद करने के लिए कहा गया है.
संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंधों का लागू करने की दिशा में चीन ने ये कदम उठाया है.
ये उत्तर कोरियाई कंपनियां जनवरी की शुरुआत तक चीन में काम करना बंद कर देंगी.
चीन और उत्तर कोरिया के संयुक्त उद्यम में चल रही कंपनियों को भी कारोबार बंद करने के लिए कहा गया है.
उत्तर कोरिया के एक मात्र सहयोगी चीन ने पहले ही उसके साथ कपड़े के बिजनेस पर पाबंदी लगा दी है और तेल का निर्यात को भी सीमित कर दिया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
चीन के साथ कारोबार
चीन का ये क़दम उत्तर कोरिया के छठे और अब तक के सबसे ताक़तवर परमाणु परीक्षण के जवाब में अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाओं के तहत उठाया गया है.
11 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद ने आम सहमति से उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ ताज़ा प्रतिबंध लगाए थे.
चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने कहा है कि उत्तर कोरियाई कंपनियों को चीन में अपना कारोबार बंद करने के लिए 120 दिनों की डेडलाइन दी गई है.
उत्तर कोरिया राजनीतिक और आर्थिक रूप से अलग-थलग पड़ता जा रहा है और अब तक उसका ज़्यादातर कारोबार चीन के साथ रहा है.
पारंपरिक रूप से ये माना जाता है कि चीन अपने पड़ोसी को संरक्षण देता आया है लेकिन बीजिंग ने उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षणों की आलोचना भी की है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












