ट्रंप को सऊदी अरब से तोहफ़े में मिलीं चप्पल-सैंडिल

इमेज स्रोत, Getty Images
विंस्टन चर्चिल साल 1945 में सऊदी अरब के दौरे पर गए थे. चर्चिल अपने साथ सऊदी किंग अब्दुल अज़ीज़ बिन सऊद को देने के लिए 100 पाउंड की शीशी तोहफ़े के रूप में देने के लिए अपने साथ ले गए.
लेकिन सऊदी किंग ने चर्चिल को तोहफ़े में हीरे की अंगूठी, मंकी-पर्ल के आकार वाली तलवार और एक ड्रेस दी थी.
चर्चिल सऊदी किंग से ये तोहफ़े लेकर बेहद शर्मिंदा हुए और उनके लिए रॉल्स रॉयस कार तोहफ़े में भेजी.
सऊदी राज परिवार की ओर से विदेशी राष्ट्राध्यक्षों को महंगे उपहार देने का चलन बेहद पुराना है.
लेकिन इसमें सबसे नया मामला अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप का है.
बीती मई में सऊदी अरब की यात्रा पर वर्तमान किंग सलमान ने उन्हें कई तरह के उपहार दिए थे.

इमेज स्रोत, Getty Images
एक अमरीकी पत्रिका ने डेली बीस्ट ने अमरीकी आरटीआई एक्ट की मदद से ट्रंप को मिले तोहफ़ों की लिस्ट जारी की है जिनमें 83 तोहफ़े शामिल हैं.
ट्रंप को गिफ़्ट में मिली ये चीजें
- चार जोड़ी चमड़े की चप्पलें
- पीली और भूरी रंग की चमड़े की सेंडल
- लाल और हरे रंग की चमड़े की सेंडल
- चीता के फ़र से बनी ओढ़नी
- चमड़े से बने सेंडल का डिब्बे
- कुवैत के संविधान की प्रति
- कई तरह की ओढ़नियां
ट्रंप घर ले जा सकते हैं ये चप्पलें?
अमरीकी कानून के मुताबिक़, अमरीकी अधिकारी सरकारी विदेश के दौरान $390 से ज़्यादा कीमत का गिफ़्ट नहीं ले सकते हैं. ऐसे में पूर्व अमरीकी राष्ट्रपतियों को मिले तोहफ़ों को म्यूज़ियम में रखा जाता है.
हालांकि, सरकारी अधिकारी बाज़ार मूल्य पर ये तोहफ़े खरीद सकते हैं.
विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को म्यांमार की सर्वोच्च नेता आंग सान सू ची ने काले रंग की मोतियों का नेकलेस दिया था जिसे हिलेरी क्लिंटन ने अमरीका पहुंचकर 970 अमरीकी डॉलर में ख़रीदा था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













