उत्तर कोरिया में झटके, भूकंप या विस्फोट?

किम जॉन्ग उन

इमेज स्रोत, Getty Images

चीन के भूकंप विज्ञानियों ने बताया है कि उत्तर कोरिया में 3.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है.

उत्तर कोरिया में इस भूकंप को परमाणु परीक्षण स्थल के नज़दीक दर्ज किया गया है. इससे पहले, परीक्षणों के दौरान भी वहाँ झटके महसूस किए जा चुके हैं.

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी के मुताबिक, भूकंप विज्ञानियों ने बताया है कि यह 'संदिग्ध विस्फोट' है, लेकिन दक्षिण कोरिया ने कहा है कि किसी परमाणु परीक्षण के बजाय यह सामान्य भूकंप हो सकता है.

उत्तर कोरिया ने 3 सितंबर को अपना छठा परमाणु परीक्षण किया था जिस समय तगड़ा भूकंप का झटका महसूस किया गया था.

किम जॉन्ग उन

इमेज स्रोत, Getty Images

शनिवार को आए भूकंप की तीव्रता उन झटकों के मुक़ाबले कम है जो परमाणु परीक्षण के दौरान दर्ज किए गए थे.

उत्तर कोरिया ने जब आख़िरी बार परीक्षण किया था तब अमरीकी भूगर्भीय सर्वेक्षण की प्रारंभिक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि 10 किलोमीटर की गहराई में इसकी तीव्रता 5.3 थी.

परीक्षण स्थल पंगी-री

किम जॉन्ग उन

इमेज स्रोत, Getty Images

दक्षिण कोरिया की मौसम संबंधी एजेंसी ने बताया है कि ताज़ा भूकंप उत्तर हिमजियॉन्ग प्रांत में शून्य किलोमीटर की गहराई पर रिकॉर्ड किया गया है. हिमजियॉन्ग में ही उत्तर कोरिया का परमाणु परीक्षण स्थल पंगी-री है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने कहा है कि यह भूकंप सामान्य हो सकता है क्योंकि कृत्रिम भूकंप से पैदा होने वाली खास ध्वनि इस भूकंप में नहीं पैदा हुई है.

व्यापक परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि संगठन के कार्यकारी सचिव लासीना ज़ेरबो ने ट्वीट किया है कि विश्लेषक कम तीव्रता पर आए इस असामान्य भूकंप की जांच कर रहे हैं.

उन्होंने कहा है कि यह भूकंप पिछले परीक्षणों के 50 किलोमीटर की दूरी पर आया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)