You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
वह कार के टायर में फंस गई और कार चलती रही...
कार के टायर में कोई फंस जाए और उसके बाद एक या दो किलोमीटर नहीं बल्कि 16 किमी का सफ़र भी तय कर ले, तो उसका क्या हश्र होगा. यक़ीनन आप कहेंगे कि वह जीव अपना जीवन गवां देगा.
ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड शहर में ऐसा ही वाकया हुआ लेकिन अंजाम कुछ अलग था. . छोटी-सी जीव मादा कोआला एक कार के टायर में फंस गई और उस कार के 16 किमी चलने तक वह उसमें फंसी रही, लेकिन इसके बाद भी वह जीवित बचने में कामयाब रही.
एडिलेड के पहाड़ी इलाके में एक कार खड़ी थी, तब एक मादा कोआला उस कार के टायर में जाकर बैठ गई. ड्राइवर ने कार चलानी शुरू की. 16 किमी कार चलाने के बाद उसे किसी के बाल जलने की गंध आई. इसके बाद उन्हें जानवर के चीखने की आवाज भी सुनाई दी.
ड्राइवर ने कार रोककर देखा तो अपनी कार के टायर में कोआला को फंसा हुआ पाया. उसके बाद उन्होंने फॉना रेस्क्यू चैरिटी की टीम को बुलाया जिनकी मदद से कोआला को टायर से निकाला गया.
उस कोआला को कुछ दिन देखभाल के लिए रखा गया, जहां उसका उपचार किया गया और अब उसे दोबारा जंगल में छोड़ दिया गया है.
कोआला ऑस्ट्रेलिया में ही पाए जाते हैं. यह एक विलुप्त होती प्रजाति है. ये जीव दिन में बीस घंटे सोते हैं और इनके शरीर पर फ़र होते हैं. पेड़ों पर रहने वाला ये जीव ऑस्ट्रेलियाई लोगों को बहुत पसंद हैं. ऑस्ट्रेलियन कोआला फ़ाउंडेशन के अनुसार अब 1 लाख से कम कोआला बचे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)