कश्मीर में हालात सुधर रहे हैं: राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह

इमेज स्रोत, HMOIndia

इमेज कैप्शन, गुज्जर बकरवाल समुदायों का प्रतिनिधिमंडली राजनाथ सिंह से मिलते हुए.

चार दिन के दौरे पर भारत प्रशासित कश्मीर आए भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दावा किया है कि कश्मीर में हालात सुधर रहे हैं.

भारत प्रशासित कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में पत्रकारों से बात करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार कश्मीर समस्या के स्थायी हल के लिए प्रतिबद्ध है.

इस साल पांचवी बार कश्मीर आए राजनाथ सिंह ने कहा कि यदि ज़रूरत हुई तो वो पचास बार कश्मीर आएंगे.

उन्होंने कहा कि वो कश्मीर की बेटी ज़ोहरा का चेहरा नहीं भूल पा रहे हैं. राजनाथ ने कहा कि वो सभी कश्मीरियों को मुस्कुराता हुआ देखना चाहते हैं.

ज़ोहरा के पिता एक पुलिसकर्मी थे जिनकी एक चरमपंथी हमले में मौत हो गई थी. रोती हुई ज़ोहरा की तस्वीर वायरल हो गई थी.

ज़ोहरा

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन, कश्मीरी छात्रा ज़ोहरा के पुलिसकर्मी पिता की मौत एक चरमपंथी हमले में हो गई थी.

राजनाथ सिंह ने कहा कि वो खुले मन से कश्मीर आए हैं और सभी पक्षों से बात करना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि दो दिनों में उन्होंने 55 प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की है.

राजनाथ सिंह ने ये भी कहा कि कश्मीरी बच्चों को जेल नहीं भेजा जाना चाहिए.

उन्होंने कहा, "किसी नाबालिग ने कोई अपराध किया है तो उसे जुवेनाइनिल जस्टिस बोर्ड के तहत सज़ा दी जानी चाहिए. उन्हें जेल में नहीं डाला जा सकता है."

उन्होंने कहा कि चरमपंथ ने कश्मीर की कई पीढ़ियों को बर्बाद किया है और इससे सबसे ज़्यादा प्रभावित युवा और व्यापारी हैं.

राजनाथ सिंह और महबूबा मुफ्ती

इमेज स्रोत, HMOIndia

इमेज कैप्शन, जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से बात करते हुए राजनाथ सिंह.

राजनाथ सिंह ने कहा, "कश्मीर में अमन के दरख़्त अभी सूखे नहीं है, मैं कश्मीर घाटी में शांति की कोपले फूंटते हुए देख रहा हूं."

हम केंद्र सरकार की ओर से पर्यटन को बढ़ाने के लिए एक विशेष प्रोमोशनल अभियान चलाएंगे.

राजनाथ सिंह ने पर्यटकों से कश्मीर आने की अपील करते हुए कहा कि पर्यटन से जुड़े लोगों और समूहों को कश्मीर पर्यटन को बढ़ावा देना चाहिए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)