ब्रिक्स में भी बोले मोदी 'सबका साथ, सबका विकास'

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, DD NEWS

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के शियामन में ब्रिक्स सम्मेलन के 'उभरते बाज़ार और विकासशील देश' सत्र को संबोधित करते हुए एक बार फिर चरमपंथ का मुद्दा उठाया.

प्रधानमंत्री ने चरमपंथ के ख़ात्मे के लिए सभी ब्रिक्स देशों के साथ आने और मिलकर काम करने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया.

प्रधानमंत्री मोदी ने सत्र के दौरान ये मुख्य बातें कहीं:

  • हमारा विकास का एजेंडा 'सबका साथ, सबका विकास' है. ब्रिक्स का मकसद भी सबको साथ लेकर सबका विकास करना है.
  • चरमपंथ के खात्मे, आपदा प्रबंधन, सोलर एनर्जी और विकास के क्षेत्रों में सभी देशों को साथ आना चाहिए.
  • शिक्षा में सुधार और विकास के नए रास्ते तलाशने की ज़रूरत है.
  • वैश्विक बदलाव, साइबर सुरक्षा और डिजिटल वर्ल्ड बनाने की की दिशा में प्रयास किए जाने चाहिए.
  • दुनिया को और हरा-भरा बनाने के लिए हमें प्रयास करने की ज़रूरत है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)