रिकॉर्ड बनाने के लिए बर्फीले पानी में नंगे कूदे

इमेज स्रोत, Yleisradio OyEVN
फिनलैंड में नग्न तैराकी का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए सैकड़ों तैराक बिना कपड़ों के बर्फीले पानी में कूदे.
पूर्वी फिनलैंड में एक म्यूज़िकल फेस्टिवल के दौरान शनिवार को 789 लोग बिना कपड़ों के तैराकी में हिस्सा लेने उतरे.
इसके पहले ऑस्ट्रेलिया में जो रिकॉर्ड बना था, उसमें सिर्फ तीन लोग ही कम थे.
आयोजक ग़िनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में इस इवेंट को दर्ज किए जाने की घोषणा का इंतज़ार कर रहे हैं.
यील न्यूज़ वेबसाइट के मुताबिक़, फिनलैंड के लोगों की ओर से रिकॉर्ड बनाने का यह तीसरा प्रयास है.
इसके पहले हेलसिंकी में साल 2015 और साल 2016 में क़रीब 300-300 लोगों जमा हुए थे.
धूप ने बनाया काम!
जॉएन्सू में इलॉसारी रॉक म्यूज़िक फेस्टिवल के आयोजकों ने उम्मीद जताई थी कि ठंडे पानी में होने वाली इस तैराकी में इस बार क़रीब 1000 लोग मौजूद रहेंगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआती प्रयासों में महज कुछ सौ लोग ही इसमें हिस्सा लेना चाहते थे, लेकिन इवेंट शुरू होने से ठीक पहले धूप निकल आई जिसके बाद वॉलंटियर की संख्या बढ़ गई.
जिस रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश में ये लोग जमा हुए थे, वह साल 2015 में पर्थ में बना था. उसमें 786 लोग शामिल हुए थे.
फिनलैंड में आउटडोर तैराकी की परंपरा है. यहां आइस-होल स्विमिंग को देश के टूरिस्ट बोर्ड की ओर से एनर्जी बूस्टिंग के तौर पर प्रोत्साहित किया जाता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












