उत्तर कोरिया को लेकर चीन से चिढ़ा अमरीका

ट्रंप

इमेज स्रोत, Reuters

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के साथ व्यापार बढ़ाने के लिए चीन की निंदा की है.

ट्रंप ने अपने एक ट्वीट में कहा, ''चीन और उत्तर कोरिया के बीच पहली तिमाही में व्यापार लगभग 40 प्रतिशत बढ़ गया है...''

ट्वीट

इमेज स्रोत, Twitter

एक अन्य ट्वीट में ट्रंप ने कहा, ''अमरीका ने विश्व इतिहास कुछ सबसे ख़राब क़ारोबारी सौदे किए हैं. वो सौदे हमें उन देशों से क्यूं जारी रखने चाहिए जो हमारी मदद नहीं करते हैं.''

ट्वीट

इमेज स्रोत, Twitter

ट्रंप ने चीन की निंदा तब की है जब उत्तर कोरिया ने एक बार फिर मिसाइल का परीक्षण किया है.

उत्तर कोरिया का मिसाइल परीक्षण

इमेज स्रोत, Reuters

उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण के जबाव में अमरीका और दक्षिण कोरिया ने जापान सागर में बैलिस्टिक मिसाइलें दागकर अभ्यास किया है.

इस पर चीन और रूस ने दोनों पक्षों सें संयम बरतने के लिए कहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)