बेल्ज़ियम से पहले, यूरोप में हाल में हुई चरमपंथी घटनाएं

चरमपंथ

इमेज स्रोत, AFP

बेल्ज़ियम की राजधानी ब्रसेल्स में सुरक्षाबलों ने एक संदिग्ध आत्मघाती हमलावर को एक रेलवे स्टेशन पर गोली मार दी. पुलिस के अनुसार संदिग्ध ने एक छोटा धमाका किया था, जिसके बाद उसे गोली मार दी गई.

घटना में कोई और घायल नहीं हुआ है. बेल्ज़ियम पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. बीते दो सालों से यूरोपीय देश चरमपंथी हमलों के साये में जी रहे हैं.

हाल के वर्षों में ये सिलसिला फ्रांस के अख़बार शर्ली एब्दो के पेरिस कार्यालय पर जनवरी 2015 में गोलीबारी के साथ शुरू हुआ.

आइए बीते एक साल में यूरोपीय देशों पर हुए हमलों पर डालें एक नज़र-

लंदन ब्रिज़ हमला - 3 जून, 2017

सेंट्रल लंदन के इलाक़े लंदन ब्रिज़ पर चरमपंथी हमले में 7 लोगों की मौत हुई और कम से कम 48 लोग घायल हुए. इस हमले में चरमपंथियों ने पैदल चल रहे लोगों पर वैन चढ़ाने के साथ ही चाकू से हमला किया. इस हमले के कुछ ही देर बाद पुलिस ने संदिग्ध को गोली मार दी.

मैनचेस्टर हमला: 22 मई, 2017

ब्रिटेन के प्रमुख शहर मैनचेस्टर में अमरीकी पॉप गायिका एड्रियाना ग्रैंड के पॉप कॉन्सर्ट ख़त्म होने के साथ ही एक चरमपंथी ने आत्मघाती हमले को अंज़ाम दिया. इस हमले में कम से कम 22 लोगों की मौत हुई और 59 लोग घायल हुए.

चरमपंथ

इमेज स्रोत, Getty Images

स्टॉकहॉम - 7 अप्रैल, 2017

स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम के सेंट्रल हिस्से में मौजूद स्टोर में लॉरी घुसने से चार लोगों की मौत हो गई.

चरमपंथ

इमेज स्रोत, AFP

इस चरमपंथी हमले में दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने के साथ ही कई अन्य लोग भी घायल हुए हैं.

लंदन - वेस्टमिंस्ट - 22 मार्च, 2017

बीती मार्च में वेस्टमिंस्टर में लोगों पर कार चढ़ाए जाने और उसके बाद चाकूबाज़ी की घटना में एक पुलिसकर्मी समेत पांच लोग मारे गए. 22 मार्च को लंदन में पेलेस ऑफ़ वेस्टमिंस्टर के पास 52 वर्षीय ब्रितानी नागरिक ख़ालिद मसूद ने पैदल चल रहे लोगों पर अपनी कार चढ़ा दी थी.

चरमपंथ

इमेज स्रोत, AFP

इसमें चार लोग मारे गए थे और करीब पचास ज़ख्मी हुए थे. इसके बाद मसूद ने पास ही खड़े एक निहत्थे पुलिसकर्मी की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. बाद में पुलिस ने मसूद को गोल मार दी थी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी.

बर्लिन हमला - 19, दिसंबर, 2016

जर्मनी की राजधानी बर्लिन में एक व्यस्त क्रिसमस बाज़ार में ट्रक घुसाकर चरमपंथी हमले को अंज़ाम दिया गया. इसमें 12 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 50 लोग घायल हुए थे.

चरमपंथ

इमेज स्रोत, AFP

पुलिस के अनुसार इस ट्रक का लाइसेंस प्लेट पड़ोसी देश पोलैंड का है और इसमें एक पोलैंड का नागरिक बैठा था जिसकी घायल होने के बाद मौत हो गई.

फ्रांस, नीस हमला - 14, जुलाई 2016

फ्रांस के नीस शहर में राष्ट्रीय दिवस 'बास्तील डे' पर आतिशबाज़ी देखने के लिए पहुंची भीड़ पर एक लॉरी के हमले में 84 लोगों की मौत हो गई है.

चरमपंथ

इमेज स्रोत, AFP

पुलिस ने हमलावर की पहचान मोहम्मद लावेइज़ के रूप में की है. मरने वालों में कई बच्चे शामिल हैं.

तुर्की, इस्तानबुल हमला - 28, जून 2016

इस्तानबुल

इमेज स्रोत, EPA

इस्तांबुल एयरपोर्ट पर आत्मघाती चरमपंथी हमले में 44 लोगों की मौत हुई और 240 लोग घायल हुए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)