सोशल: मैच के बहाने पाक सेना ने भारत पर तंज़ कसा

इमेज स्रोत, Twitter
चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में पाकिस्तान की जीत पर जहां एक ओर खुशी का माहौल है तो दूसरी ओर उदासी है.
इधर पाकिस्तान की सेना ने क्रिकेट टीम की इस जीत को बहाने बना कर भारत पर तंज़ कसा है.
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ़ गफ़ूर ने मैच देख रहे क्रिकेट फैन्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं और लिखा है "ये हमारा बलूचिस्तान है."

इमेज स्रोत, Twitter
तस्वीरों में लोग पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाते दिख रहे हैं.
सेना के प्रवक्ता ने लिखा "जिस किसी से भी इसका संबंध हो....दूर रहें."
इसके क़रीब आधे घंटे बार उन्होंने एक और वीडियो पोस्ट किया जिसके साथ उन्होंने लिखा, "और ये है...श्रीनगर!!"

इमेज स्रोत, Twitter
इस वीडियो में लोग पटाखे चलाते और चीखते चिल्लाते नज़र आ रहे हैं, लेकिन वो क्या कह रहे हैं ये कुछ साफ सुनाई नहीं दे रहा.
इससे घंटे भर पहले ये वीडियो जेएडं नाम की एक समाचार वेबसाइट पोस्ट किया गया था.
गौरतलब है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल 15 अगस्त के दिन अपने भाषण में बलूचिस्तान का मु्द्दा उठाया था.

इमेज स्रोत, AFP
मोदी ने कहा था कि उन्हें पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर और बलूचिस्तान के लोगों ने धन्यवाद दिए हैं.
जहां बलोच नेताओं ने इसका स्वागत किया था पाकिस्तान की तरफ़ से इस पर गहरी नाराज़गी जताई गई है.
इसके बाद बीते साल संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने भाषण में बलूचिस्तान का मुद्दा उठाया.

इमेज स्रोत, AFP
उनका कहना था, ''पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में मानवाधिकार उल्लंघन हो रहा है. मैं बस यही कहूंगी कि जिनके घर शीशे के हों वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते. आप देखिए बलूचिस्तान में क्या हो रहा है.''
पाकिस्तान बलूचिस्तान मामले में भारत के दखल की भी निंदा करता रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












