लंदन में क़तर के पास महारानी से भी ज़्यादा ज़मीन

इमेज स्रोत, AFP
- Author, जेम्स रॉबर्ट्सन
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
लंदन के किसी भी हिस्से से गुज़रें तो ऐसा शायद ही संभव हो कि आप किसी चमचमाते हुए होटल या बहुमंज़िला इमारत की बात करें और उसमें क़तर का पैसा न लगा हो.
बीते कई सालों में क़तर ने ब्रिटेन में तकरीबन 35 बिलियन पाउंड का निवेश किया है जो कि अगले पांच सालों में 40 बिलियन पाउंड तक पहुंचने वाला है.

इमेज स्रोत, PA
इसी आधार पर कहा जाने लगा है कि लंदन में जितनी ज़मीन क़तर के पास है उतनी जमीन 'महारानी' के पास भी नहीं है.
क़तर ने ब्रिटेन से लेकर अमरीका और तमाम अन्य देशों में दुनिया भर में 335 बिलियन डॉलर का निवेश किया हुआ है.

इमेज स्रोत, Getty Images
हालांकि, आने वाले पांच से दस सालों में निवेश की ये रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ सकती है क्योंकि अब क़तर 35 बिलियन अमरीकी डॉलर के साथ निवेश के लिए अमरीका की ओर रुख कर रहा है.
लंदन में कितनी है क़तर की संपत्ति
प्रॉपर्टी रिसर्च कंपनी डाचा के मुताबिक, लंदन में क़तर के पास 879 कमर्शियल और रेजिडेंशियल संपत्तियां हैं. इनमें से 26 मिलियन स्कैवयर फीट जमीन कमर्शियल कैटेगरी में आती है.
इस प्रॉप्रटी साम्राज्य के केंद्र में कैनेरी वार्फ ग्रुप है जिसे क़तर ने ब्रुकफील्ड प्रॉपर्टी पार्टनर्स के साथ मिलकर 2015 में 2.6 बिलियन पाउंड की कीमत पर खरीदा था.
इस ग्रुप के पास लंदन के साउथ बैंक पर बना शैल सेंटर और 20 फेनचर्च स्ट्रीट (वॉकी टॉकी बिल्डिंग) है.
इसके पास लंदन के सेवॉय होटल (10%) से लेकर शार्ड होटल (95%) में हिस्सेदारी है. हाल ही में, क़तर ने हैरॉड्स डिपार्टमेंटल स्टोर को भी 1.5 बिलियन पाउंड में खरीदा है.

इमेज स्रोत, Getty Images
इसी बीच क़तर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी की रियल इस्टेट डेवलपमेंट यूनिट ने लंदन के ग्रोसवेनर स्कैवयर पर स्थित अमरीकी दूतावास को एक लग्ज़री होटल में बदलना शुरू कर दिया है.
साल 2012 के ओलंपिक एथलीट विलेज के विकास और ऐसे तमाम अन्य प्रोजेक्ट्स पर काम जारी है जिनसे तकरीबन 4000 रेजिडेंशियल यूनिट्स को लीज पर दिया जाएगा.

इमेज स्रोत, Getty Images
अगर होटलों में निवेश की बात करें तो क़तर के पास बार्कले, कनॉट, पार्क लेन में इंटरकॉन्टिनेंटल और क्लेरिज़ जैसे तमाम होटल हैं.
ब्रिटेन के गैस आयात में क़तर का प्रभाव
ब्रिटेन के ईधन आयात में 29% फीसदी प्राकृतिक गैस का हिस्सा है.
ब्रिटेन अपनी जरूरत की नैचुरल का लगभग पूरा आयात ही क़तर से करता है जो बड़े बड़े जहाजों में मिडफोर्ड हेवन के साउथ टर्मिनल से होता हुआ आता है.
इस टर्मिनल में भी क़तर पेट्रोलियम की 67.5% हिस्सेदारी है.

इमेज स्रोत, AFP
इसके अलावा ब्रिटेन के कॉरपोरेट घरानों जैसे सेंसबरी में 22%, लंदन हीथ्रो एयरपोर्ट में 20%, ब्रिटिश एयरवेज की मालिक कंपनी इंटरनेशनल एयरलाइंस ग्रुप में 20% हिस्सेदारी है.
लेकिन विवाद भी कम नहीं
ब्रिटेन में क़तर निवेश विवादों से भी दूर नहीं है. मसलन, चेल्सा बैरक्स साइट की नई डिजाइन प्रिंस फिलिप्स को पसंद नहीं आई तो साल 2015 तक ये प्रोजेक्ट रुका रहा.
इसके साथ ही साल 2008 में क़तर और अबु धाबी ने बार्कले बैंक में 7.3 बिलियन पाउंड का निवेश किया जिसमें से चार बिलियन पाउंड क़तर ने किया था.
ब्रिटेन सरकार के बेल आउट पैकेज से किनारा करने वाले बार्कले बैंक के निवेश जुटाने के तरीकों पर दो जांचें चल रही हैं. इसके अलावा बैंक पर 700 मिलियन पाउंड का कोर्ट केस भी चल रहा है.

इमेज स्रोत, Getty Images
हालांकि, क़तर की हिस्सेदारी किसी तरह से जांच के घेरे में नहीं है और ये बैंक में 6 फीसदी की हिस्सेदारी रखता है.
लेकिन क़तर ने ब्रिटेन के बैंकिग उद्योग में अन्य तरीकों से भी प्रवेश करना शुरू कर दिया है जिसमें नुकसान में चल रहे पेनमर स्टॉक ब्रोकर और इंवेस्टमेंट बैंक में 44% की हिस्सेदारी खरीदना भी शामिल है.
इसका उद्देश्य पेनमर को मजबूत बनाकर ब्रिटेन के प्रमुख इन्वेस्टमेंट बैंक के रूप में स्थापित करना है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












