पर्चा लीक न हो इसलिए बैन कर दिया इंटरनेट

इमेज स्रोत, AFP
इथियोपिया की सरकार के प्रवक्ता ने देश में मोबाइल इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाने के सरकारी आदेश की पुष्टि की है.
संचार विभाग के अधिकारी मोहम्मद सईद ने इस मुद्दे पर न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स से बात की.
उन्होंने कहा कि इस प्रतिबंध का उद्देश्य कई पेपरों को लीक होने को रोकना है जैसा बीते साल देखने को मिला था.
साल 2016 में कॉलेज की परीक्षाओं के पेपर ऑनलाइन लीक हो गए थे.

इमेज स्रोत, AFP
इथियोपिया की सरकार ने उस दौरान भी फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम समेत तमाम अन्य सोशल नेटवर्क को रोककर लीक को रोकने की कोशिश की थी.
इथियोपिया दुनिया के उन तमाम देशों में शामिल है जहां इंटरनेट यूजर्स मोबाइल फोन पर इंटरनेट यूज करते हैं.
हालांकि, सरकार ने इसे एक तात्कालिक कदम बताया है.
अल्जीरिया में भी साल 2016 में पेपर लीक होने से रोकने के लिए सोशल नेटवर्क पर बैन लगाया जा चुका है.
अल्जीरिया में पेपर लीक होने के बाद कम से कम स्नातक की डिग्री के लिए परीक्षा दे चुके आधे से ज्यादा छात्रों को दोबारा पेपर देना पड़ा था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












