'रेप के बाद अपना अंडाणु फ़्रीज़ करने से मुझे मदद मिली'

इमेज स्रोत, WINNIE M LI
29 साल की उम्र में विनी ली लंदन में रह रही थीं और वह एक कामयाब फ़िल्म प्रोड्यूसर की भूमिका में ख़ुश थीं. ली ने कई फ़िल्म स्टारों के साथ काम किया जिसमें डेनियल क्रेग जैसे अभिनेता भी थे.
वह ऑस्कर तक भी पहुंचीं. ली ने एक फ़िल्म के निर्माण में मदद की थी जो ऑस्कर के लिए नामांकित हुई थी.
लेकिन साल 2008 में मानो सब कुछ थम-सा गया. शनिवार की एक दोपहर उत्तरी आयरलैंड में पैदल यात्रा के दौरान उनके साथ बलात्कार हुआ.
ली का कहना है कि यह ऐसी घटना है जिसे कभी भूला नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि अब भी उन पर इसका भावनात्मक असर है.

इमेज स्रोत, WINNE M L
ली ने बीबीसी से कहा, ''वह बहुत डरावना था. ऐसा लगा मैं मछली की तरह दबोच ली गई. ख़ुशी और उम्मीद को महसूस करने में पूरी तरह से असमर्थ थी. मैं अंदर से बिल्कुल टूट चूकी थी. मैं जो पहले थी उसका केवल आवरण बन कर रह गई थी.''
मां बनने की राह
विनी ली का मुजरिम 15 साल का एक अजनबी है जिसे बाद में गिरफ़्तार कर लिया गया.
इसके बाद से विनी लगातार मानसिक प्रताड़ना की स्थिति में रहीं. वह उसे सज़ा मिलने का इंतज़ार करती रहीं. विनी कई तरह के गंभीर अवसादों से भी ग्रस्त रहीं.
विनी को बाहर जाने से डर लगने लगा था कि कोई और हमला न हो जाए. उन्हें लगता था कि अब वह काम नहीं कर सकती हैं.
इस अनुभव के कारण विनी की रोमैटिंक लाइफ़ पर भी बुरा असर पड़ा. उन्होंने बताया, ''मेरे और दूसरे दोस्त अपने करियर, विवाह और बच्चों के साथ आगे बढ़ते गए. एक मैं ही अलग-थलग पड़ी रही.''
पिछले साल विनी 37 साल की हो गईं लेकिन वह सिंगल हैं.

इमेज स्रोत, WINNIE M LI
विनी कहती हैं, "मैं उस उम्र में पहुंच चुकी हूं जहां लोग प्रजनन शक्ति ख़त्म होने की चेतावनी देते हैं. मैं कहीं से भी मां बनने की राह पर नहीं थी."
इन्हीं अनुभवों के कारण विनी ने अपने अंडाणु को फ़्रीज़ करने का फ़ैसला किया था. उन्होंने दो चरणों में ऐसा किया था.
विनी का कहना है कि कई महिलाएं अंडाणु को फ़्रीज़ करने को सशक्तिकरण के रूप में देखती हैं. हालांकि कुछ मायनों में यह ऐसा नहीं है.
विनी ने कहा कि उन्हें इसके लिए हज़ारों पाउंड खर्च करने पड़े थे. उन्होंने कहा कि वह तीसरे चरण का खर्च वहन करने की स्थिति में नहीं थीं.
विनी कहती हैं, "इससे मुझे कोई उम्मीद नहीं मिली लेकिन अहसास हुआ कि इन अंडाणुओं से संतान पाई जा सकती है. यह मुझे विकल्प के रूप में दिखा था.
वे कहती हैं, "मुझे पता है कि इस स्थिति में मैं जो कर सकती थी, मैंने वो ही किया."
विनी ने अपनी त्रासदी को लेकर डार्क चैप्टर नाम से एक उपन्यास लिखा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












