सोशल: बेटी को रेप से बचाने के लिए 'राष्ट्रीय बेटी'?

इमेज स्रोत, FACEBOOK
राजस्थान हाई कोर्ट के एक जज ने गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की सिफारिश कर इससे जुड़े विवादों को और हवा दी है.
जस्टिस महेश चंद्र शर्मा जिस दिन रिटायर होने वाले थे उसी दिन उन्होंने यह सिफारिश की.
जस्टिस शर्मा की सिफारिश को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा गर्म है. आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा ने इसे लेकर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया है.
लांबा ने पूछा कि गाय को हत्या से बचाने के लिए राष्ट्रीय पशु घोषित करोगे और बेटी अगर कोख में बच जाए तो उसे बलात्कार से बचाने के लिए क्या करोगे?

इमेज स्रोत, Twitter
अलका लांबा के इस ट्वीट का कई लोगों ने समर्थन किया है तो कई लोगों ने उन पर ही हमला भी बोला है.
वरिष्ठ पत्रकार मृणाल पांडे ने लिखा है, ''माता को जानवर कहोगी तो माता राणी का शाप लगेगा. सुना नहीं इब तो मोर भी ब्रह्मचारी बटुक सै.''

इमेज स्रोत, Twitter
लांबा के ट्वीट पर कई लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. कई लोगों ने उन्हीं की बात को आगे बढ़ाया है.
मनीष खंडेलवाल ने लिखा है, ''फिर तो राष्ट्रमाता ही घोषित कर दिया जाना चाहिए.'' ज्ञानचंद गांगुली नाम के एक शख़्स ने अलका के ट्वीट पर टिप्पणी की है, ''तो लड़कियों को राष्ट्रीय बहन घोषित कर दो.''

इमेज स्रोत, Twitter
वहीं बिक्रम सिंह नाम के एक व्यक्ति ने इस ट्वीट पर अपनी टिप्पणी में लिखा है, ''ये भाजपा वालों के दिखाने के दांत और हैं और खाने के और हैं. दिखाने के लिए बनते हैं देशभक्त, पर हैं देशद्रोही.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












