तस्वीरें: बांग्लादेश में 'मोरा' तूफ़ान का कहर

बांग्लादेश में 'मोरा' तूफ़ान में कम से कम छह लोगों मारे गए हैं और 50 हज़ार से ज़्यादा घर तबाह हो गए हैं.

अधिकारियों ने बीबीसी को बताया कि ज़्यादातर लोगों की मौत पेड़ गिरने से हुई.

लाखों लोगों को प्रभावित इलाक़े से निकालकर सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है.

यह तूफ़ान अभी दक्षिण-पूर्वी तट से टकराया लेकिन अब ये कमज़ोर पड़ गया है.

बांग्लादेश

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

इमेज कैप्शन, कॉक्स बाज़ार ज़िले में ग्रामीणों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया

पड़ोसी देश म्यांमार से आए रोहिंग्या मुसलमानों के शरणार्थी शिविरों में भी भारी नुकसान हुआ है.

म्यांमार

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, पश्चिमी म्यांमार के सितवे में भी कई घरों को नुकसान पहुंचा है

रोहिंग्या नेता अब्दुस सलाम ने समाचार एजेंसी एएफपी से कहा कि शिविरों के करीब 20 हज़ार अस्थायी घरों को नुकसान हुआ है.

रोहिंग्या मुसलमान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बांग्लादेश के कॉक्स बाज़ार ज़िले में अपने टूटे घरों की छत दुरुस्त करते रोहिंग्या मुसलमान

बांग्लादेश के तूफ़ान मोरा के चलते भारत के उत्तर-पूर्व हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है.

बांग्लादेश

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

इमेज कैप्शन, कॉक्स बाज़ार जिले में तूफान प्रभावितों के लिए बनाई गई एक पनाहगाह.

ये तूफ़ान बांग्लादेश के दक्षिण-पूर्वी समुद्र तट पर चटगांव और कॉक्स बाज़ार के बीच टकराया. जब ये तूफ़ान तट से टकराया तब उसकी गति 117 किलोमीटर प्रति घंटे थी.

बांग्लादेश

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अपना सामान लेकर सरकारी शिविरों की ओर जाते ग्रामीण.

ये समुद्री तूफ़ान श्रीलंका में भारी बारिश के चलते बना है. श्रीलंका में भारी बारिश और भू-स्खलन के चलते कम से कम 180 लोगों की मौत हो चुकी है.

बांग्लादेश

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, प्रशासन का कहना है कि ज़्यादातर मौतें पेड़ गिरने से हुई हैं

श्रीलंका में बीते 14 सालों में हुई यह सबसे भारी बारिश है और इससे क़रीब 5 लाख लोगों की ज़िंदग़ियां सीधे प्रभावित हुई हैं. सौ से ज़्यादा लोग लापता हैं.

बांग्लादेश

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, एएफ़पी के मुताबिक, 3 लाख से ज़्यादा लोगों को घर छोड़ना पड़ा है

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)