तस्वीरें: बांग्लादेश में 'मोरा' तूफ़ान का कहर
बांग्लादेश में 'मोरा' तूफ़ान में कम से कम छह लोगों मारे गए हैं और 50 हज़ार से ज़्यादा घर तबाह हो गए हैं.
अधिकारियों ने बीबीसी को बताया कि ज़्यादातर लोगों की मौत पेड़ गिरने से हुई.
लाखों लोगों को प्रभावित इलाक़े से निकालकर सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है.
यह तूफ़ान अभी दक्षिण-पूर्वी तट से टकराया लेकिन अब ये कमज़ोर पड़ गया है.

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
पड़ोसी देश म्यांमार से आए रोहिंग्या मुसलमानों के शरणार्थी शिविरों में भी भारी नुकसान हुआ है.

इमेज स्रोत, EPA
रोहिंग्या नेता अब्दुस सलाम ने समाचार एजेंसी एएफपी से कहा कि शिविरों के करीब 20 हज़ार अस्थायी घरों को नुकसान हुआ है.

इमेज स्रोत, Getty Images
बांग्लादेश के तूफ़ान मोरा के चलते भारत के उत्तर-पूर्व हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है.

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
ये तूफ़ान बांग्लादेश के दक्षिण-पूर्वी समुद्र तट पर चटगांव और कॉक्स बाज़ार के बीच टकराया. जब ये तूफ़ान तट से टकराया तब उसकी गति 117 किलोमीटर प्रति घंटे थी.

इमेज स्रोत, Getty Images
ये समुद्री तूफ़ान श्रीलंका में भारी बारिश के चलते बना है. श्रीलंका में भारी बारिश और भू-स्खलन के चलते कम से कम 180 लोगों की मौत हो चुकी है.

इमेज स्रोत, Getty Images
श्रीलंका में बीते 14 सालों में हुई यह सबसे भारी बारिश है और इससे क़रीब 5 लाख लोगों की ज़िंदग़ियां सीधे प्रभावित हुई हैं. सौ से ज़्यादा लोग लापता हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












