मैनचेस्टर हमला: गुमशुदा रिश्तेदारों की भावुक तलाश, सोशल मीडिया की मदद ले रहे लोग

इमेज स्रोत, TWITTER
ब्रिटेन के मैनचेस्टर में हुए हमले के बाद अपने गुमशुदा रिश्तेदारों को खोजने के लिए हज़ारों लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं.
शार्लट कैम्पबेल अपनी 15 साल की बेटी ओलिविया को खोज रही हैं जो सोमवार की रात हुए कंसर्ट के बाद से ग़ायब हैं.
साउथ शील्ड्स के 17 वर्षीय क्लो रदरफ़ोर्ड और लियम रदरफ़ोर्ड भी ग़ायब हैं. इन सबकी तस्वीरें ट्विटर पर #missinginManchester हैशटैग के साथ साझा की जा रही हैं.
शार्लट कैम्पबेल का कहना है कि सोमवार रात 8.30 बजे से उनकी ओलिविया से बात नहीं हुई.
शार्लट बताती हैं, "वह कंसर्ट में थीं. उन्होंने तब तक मुख्य परफॉर्मेंस नहीं देखी थी. उन्होंने मुझे वहां आने देने के लिए शुक्रिया कहा और बताया कि उन्हें वहां मज़ा आ रहा था."
उन्होंने बताया कि ओलिविया अपने दोस्त एडम के साथ वहां गई थी. एडम अस्पताल में है, लेकिन ओलिविया अब तक नहीं मिली है.
शार्लट कैम्पबेल ने बताया कि वह अस्पताल, पुलिस और उन जगहों पर भी फ़ोन कर चुकी हैं, जहां बच्चों को रखा गया है.
उन्होंने बताया, "उसका फ़ोन बंद है. उसके पिता उसकी तलाश में बाहर हैं. बहुत सारे लोग उसे खोज रहे हैं."

इमेज स्रोत, FAMILY PHOTO
लंकाशायर के लेलैंड की रहने वाली आठ साल की सैफ़ी रोज़ भी गुमशुदा हैं.
वह वहां अपने मां-पिता के साथ पहुंची थीं जो घायल हैं और अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं.
फ़ेसबुक पर सैफ़ी की तलाश के लिए पोस्ट भी की गई है.
सैफ़ी की स्कूल की दोस्ट जेसिका की मां केट टिंसले ने कहा, "हर किसी को चिंता है. हर किसी को उस ख़बर का इंतज़ार है कि वह ठीक है, वह ज़िंदा है."

इमेज स्रोत, FACEBOOK
स्टॉकपोर्ट के रहने वाले 29 साल के मार्टिन हेट का भी अता-पता नहीं है.
उनके भाई डैन ने कहा, "हमें बस इतना पता है कि वह (अपनी दोस्त से) बिछड़ गया था. उसका फ़ोन बंद है."

इमेज स्रोत, @DANHETT
उन्होंने कहा, "मैं यह कहूंगा कि जहां तक लोगों तक पहुंचने की बात है सोशल मीडिया इसका शानदार टूल रहा है."
आइल ऑफ़ बैरा से ताल्लुक़ रखने वालीं लॉरा मैकिंटायर और एली मैकलायड भी हमले के बाद से नहीं दिखी हैं.
लॉरा के पिता माइकल मैकिंटायर ने ट्वीट किया, "प्लीज़..प्लीज़ रिट्वीट. अपनी बेटी और उसकी दोस्त को ढूंढ रहा हूं. लॉरा मैकिंटायर और एली मैकलायड. #manchesterattack."

इमेज स्रोत, FACEBOOK
एली की आंटी मार्गरेट मैकनील की फ़ेसबुक पर अपील को हज़ारों शेयर मिले हैं.
गेटशेड के रहने वाले 32 साल फिलिप ट्रॉन और उनकी पार्टनर की 19 वर्षीय बेटी कर्टनी बोयल भी गुमशुदा हैं.
उनके परिवार के एक सदस्य ने बीबीसी को बताया, "हम बस ये जानना चाहते हैं कि वे सुरक्षित हैं और कहां हैं. हमारा हाल बुरा है, लेकिन हम उम्मीद बनाए हुए हैं. हमें फ़िलिप और कर्टनी से प्यार है."

इमेज स्रोत, FACEBOOK
डेबोरा हचिन्सन ने फ़ेसबुक पर लिखा, "मेरी बेटी कर्टनी बोयल और पार्टनर फ़िलिप ट्रॉन मैनचेस्टर हमले के बाद से ग़ायब हैं. प्लीज़ इसे शेयर करें और उन्हें सुरक्षित घर लाने में मदद करें."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)















