तस्वीरों में: मैनचेस्टर में धमाका

इमेज स्रोत, Getty Images
ब्रिटेन के मैनचेस्टर अरीना में हुए धमाके में कम से कम 19 लोग मारे गए हैं और क़रीब 50 लोग घायल हुए हैं.
एरेना में अमरीकी पॉप सिंगर एरियाना ग्रैंडे का कंसर्ट चल रहा था.

इमेज स्रोत, Getty Images
ग्रैंडे का कार्यक्रम ख़त्म होने के तुरंत बाद एरेना के टिकट काउंटर के पास धमाका हुआ.

इमेज स्रोत, Getty Images
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्होंने एक के बाद एक दो धमाकों की आवाज़ें सुनीं.

इमेज स्रोत, Getty Images
पुलिस ने इलाके को खाली करा लिया है. नॉर्थ वेस्ट काउंटर टेररिज़्म यूनिट इसे संभावित चरमपंथी हमला मानकर जांच कर रही है.
अधिकारियों ने बीबीसी को बताया कि जहां पहला धमाका हुआ वहां दूसरा संदिग्ध बम पाया गया. रिपोर्टरों को मौके से दूर हटाया गया और बम को नियंत्रित तरीके से ब्लास्ट किया गया.

इमेज स्रोत, Getty Images
कंसर्ट स्थल के नज़दीक मैनचेस्टर विक्टोरिया स्टेशन को बंद कर दिया गया है और ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
कंसर्ट से अपनी पत्नी को लेने गए एंडी होले ने बताया, "मैं जब इंतज़ार कर रहा था, एक जोर का धमाका हुआ और मैं क़रीब 30 दूर जा गिरा."
उन्होंने बताया, "जब मैं उठा तो आस पास लोग ज़मीन पर गिरे हुए थे."

इमेज स्रोत, Getty Images
राहत और बचाव कर्मियों ने बीबीसी को बताया कि अधिकांश घायलों को नुकीले टुकड़ों से चोटें आई हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
मैनचेस्टर अरीना को आम तौर पर एमईएन एरेना के नाम से भी जाना जाता है. ये शहर का सबसे बड़ा इनडोर स्टेडियम है. कॉन्सर्ट के लिए यहां 18,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था है.

इमेज स्रोत, PETER BYRNE
अरीना विक्टोरिया ट्रेन और ट्राम स्टेशन के नजदीक है, ये सिटी सेंटर के उत्तरी छोर का सबसे चहल पहल वाला इलाका है.
अरीना में अक्सर एरियाना ग्रैंडे जैसे बड़े स्टार्स के कंसर्ट होते रहते हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
अमरीकी टीवी टीन एक्ट्रेस से पॉप स्टार बनीं 23 साल की ग्रैंडे युवाओं के बीच काफ़ी लोकप्रिय हैं.

इमेज स्रोत, PA
ग्रैंडे इस समय यूरोप के टूर पर हैं. बर्मिंघम और डब्लिन में उनके कार्यक्रम हो चुके हैं और लंदन में बुधवार और गुरुवार को उनका कार्यक्रम होने वाला है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












