"शवों में अपनी पत्नी-बेटी को खोजने की कोशिश की"

इमेज स्रोत, PETER BYRNE
मैनचेस्टर में पॉप गायिका एरियान ग्रांड के कंसर्ट के बाद हुए धमाकों में पुलिस ने कई लोगों की मौत की पुष्टि की है.
आपात सेवाएं मौके पर मौजूद हैं और स्थिति को नियंत्रण में कर रही हैं.
मैनचेस्टर पुलिस ने कई मौतों की पुष्टि की है और कहा है कि कई लोग घायल भी हुए हैं.
मौक़े पर मौजूद बीबीसी संवाददाता टिम एशबर्न के कुछ स्वास्थ्यकर्मियों से बात की है जिन्होंने बताया है कि लोग छर्रे लगने से घायल हुए हैं.
कई लोगों ने धमाकों के बाद के हंगामे और हड़बड़ाहट का बयान किया है.

इमेज स्रोत, PETER BYRNE

एंडी होली अपनी पत्नी और बेटी को लेने के लिए मैनचेस्टर एरेना गए थे.
उन्होंने बताया, "मैं इंतज़ार कर रहा था कि तेज़ धमाका हुआ. मैं एक दरवाज़े के पास से तीस फिट दूर दूसरे दरवाज़े के पास जा गिरा."
"जब मैं उठा तो मैंने शवों को फर्श पर पड़े हुए देखा. मेरे मन में सबसे पहला विचार ये आया कि मैं एरेना के भीतर जाऊं और अपनी पत्नी और बेटी को खोजूं."
"जब मैं उन्हें नहीं खोज सका तो मैं बाहर पुलिस और अग्नीशमन दल के पास गया और कुछ शवों में उन्हें पहचानने की कोशिश की."
"मैं आख़िरकार उन्हें खोजने में कामयाब रहा है वो सुरक्षित हैं."
वो कहते हैं, "ये निश्चित रूप से एक धमाका था जो टिकट खिड़की के पास हुआ था और ये बहुत शक्तिशाली था."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












