ख़तरा बरकरार, हो सकते हैं और आतंकी हमले: टेरीज़ा मे

ब्रितानी प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे

इमेज स्रोत, Carl Court/Getty Images

मैनचेस्टर एरीना में हुए हमले पर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे ने कहा है आम लोगों को एक कायराना आतंकी हमले का शिकार बनाया गया है.

उन्होंने कहा कि गंभीर ख़तरा बना हुआ है और आतंकवादी हमलों की संभावना बनी हुई है.

उन्होंने कहा, "पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां घटना का पूरा खाका तैयार करने की दिशा में काम कर रही हैं. एक अकेले आंतकवादी ने घटना स्थल के दरवाजे पर आईईडी (इम्प्रोवाइज़्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) लगाया. इसके लिए जगह और वक्त पूरी तरह से सोच समझकर चुना गया था कि ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोगों की जान जाए."

ब्रिटेन

इमेज स्रोत, OLI SCARFF/AFP/Getty Images)

प्रधानमंत्री मे ने इस हमले को घटिया, घिनौना और कायरतापूर्ण करार दिया.

टेरीज़ा मे ने कहा, "22 लोग मारे गए हैं. 59 घायल हुए हैं और कई लोगों की जान पर ख़तरा बना हुआ है. उनका इलाज किया जा रहा है. कई बच्चे और नौजवान मारे गए हैं."

वीडियो कैप्शन, धमाके से दहला ब्रिटेन का मैनचेस्टर

उन्होंने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों को यकीन है कि हमलावर ने इसे अकेले अंजाम दिया है, लेकिन इस दिशा में जांच की जा रही है कि किसी ने उसे मदद पहुंचाई या नहीं.

वीडियो कैप्शन, मैनचेस्टर एरीना में 'धमाके' के तुरंत बाद क्या हुआ?

प्रधानमंत्री के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि उन्हें हमलावर के पहचान की जानकारी है, लेकिन वे उसके नाम की पुष्टि नहीं कर सकते.

प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे ने जानकारी दी कि विक्टोरिया स्टेशन और मैनचेस्टर एरीना के आस-पास बड़े इलाके में कुछ समय के लिए घेराबंदी जारी रहेगी. उन्होंने लोगों से पुलिस को हमले के बारे में सूचना देने के लिए अपील भी की.

वीडियो कैप्शन, 'चारों तरफ़ शव ही शव बिखरे थे'

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)