'किम जोंग-उन पर पागलपन सवार है'

इमेज स्रोत, Getty Images
संयुक्त राष्ट्र में अमरीका की राजदूत निकी हेली ने कहा है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के सिर पर 'पागलपन' सवार है.
हेली की ये टिप्पणी रविवार को उत्तर कोरिया के एक और मिसाइल परीक्षण के बाद आई है.
हेली ने एबीसी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि ये मिसाइल परीक्षण दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति को संदेश देने के लिए किया गया है.
उन्होंने कहा कि अमरीका उत्तर कोरिया पर 'शिकंजा कसना' जारी रखेगा.

इमेज स्रोत, AFP
जापान के अधिकारियों का कहना है कि उत्तर कोरिया ने कुसोंग से मिसाइल छोड़ी जो हवा में 2000 किलोमीटर की ऊँचाई तक गई.
दक्षिण कोरिया के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मून जे-इन ने सत्ता संभालने के बाद उत्तर कोरिया के साथ संबंध सुधारने के संकेत दिए थे. जे-इन ने कहा है कि उत्तर कोरिया की ये कार्रवाई 'उकसाने वाली' है.

इमेज स्रोत, EPA
अमरीकी राष्ट्रपति ने उत्तर कोरिया के ख़िलाफ सख्त प्रतिबंध लगाने की अपील की है, जबकि चीन ने संयम बरतने का आग्रह किया है.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रतिबंधों के बावजूद उत्तर कोरिया ने इस साल एक के बाद एक कई मिसाइल परीक्षण किए हैं.
उत्तर कोरिया ने पिछले महीने भी दो मिसाइलों का परीक्षण किया था, हालाँकि ये नाकाम रहे थे और छोड़े जाने के कुछ देर बाद ही इन रॉकेट्स में विस्फोट हो गया था.
उत्तर कोरिया ने हाल ही में कहा था कि वो अमरीका के साथ बातचीत करना चाहता है बशर्ते की हालात ठीक हों. इससे पहले अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि सही परिस्थितियों में किम जोंग उन के साथ मुलाक़ात करने में उन्हें ख़ुशी होगी.
लेकिन हेली ने कहा कि ट्रंप के साथ मुलाक़ात करने के लिए मिसाइल परीक्षण सही तरीका नहीं है. उन्होंने कहा, "जब तक वो हमारी शर्तें पूरी नहीं करते, हम उनके साथ बातचीत नहीं करेंगे."












