पाकिस्तान में शिव मंदिर का सूखा तालाब

इमेज स्रोत, umayr masud
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के ज़िला चकवाल में स्थित हिंदुओं के पवित्र स्थल कटास राज मंदिर के तालाब का पानी इन दिनों तक़रीबन सूख चुका है. चकवाल में स्थित कटास राज मंदिर परिसर में दर्जनों मंदिर हैं.

हालाँकि वर्ष 2008 में इस मंदिर के तालाब का कुछ ऐसा नज़ारा था.

इमेज स्रोत, umayr masud
लेकिन अब तालाब का ये हाल है. कटास राज मंदिर का ज़िक्र महाभारत में भी मिलता है.

इमेज स्रोत, umayr masud
ऐसा माना जाता है कि जब शिव की पत्नी सती मर गईं थीं तो उन्हें इतना दुख हुआ कि उनकी आंखों से आंसुओं की नदी निकल गई और उनसे दो तालाब निकल गए.

इमेज स्रोत, umayr masud
एक अजमेर का पुष्कर और दूसरा कटकशील. संस्कृत में इस शब्द का मतलब आंसुओं की लड़ी है. यही शब्द आगे चलकर कटास बन गया.

इमेज स्रोत, umayr masud
हिंदू धर्म के मानने वाले इस तालाब के पानी को पवित्र मानते हैं और हर साल भारत समते दुनिया भर से हिंदू श्रद्धालु यहां आते हैं.

इमेज स्रोत, umayr masud
साल 2005 में पंजाब की प्रांतीय सरकार ने इस मंदिर परिसर की मरम्मत का फ़ैसला किया था.

इमेज स्रोत, umayr masud
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अपनी पाकिस्तान यात्रा के दौरान इस मंदिर परिसर के रख-रखाव के काम का उदघाटन किया था.

इमेज स्रोत, umayr masud
मंदिर परिसर का पुणर्निर्माण साल 2014 में पूरा हुआ था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












