फ्रांस: राष्ट्रपति चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा

फ़्रांस चुनाव

इमेज स्रोत, Getty Images

फ्रांस में राष्ट्रपति चुनावों के पहले चरण के लिए रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जाएंगे.

विदेशों में रह रहे करीब 10 लाख फ्रांसीसी नागरिकों ने शनिवार को अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है.

मतदाताओं के सामने यूं तो 11 उम्मीदवारों का विकल्प है, लेकिन मुख्य मुक़ाबला पाँच उम्मीदवारों के बीच बताया जा रहा है.

ये हैं नेशनल फ्रंट की मैरीन ल पेन, एन मार्श के इमैनुएल मैक्रों, दि रिपब्लिकन्स के फ्रांस्वा फ़ियो, ला फ़्रांस इनसोमाइज़ के जां लुक मेलाशों और सोशलिस्ट पार्टी के बेनवा एमो.

मैरिन ली पेन

इमेज स्रोत, Getty Images

व्यवस्था विरोधी ग्रुप

कुल मिलाकर उम्मीदवारों का यह ग्रुप अब तक का सबसे ज्यादा व्यवस्था विरोधी ग्रुप है.

मतदाताओं की सुरक्षा के लिए 50 हज़ार पुलिसकर्मियों और 5 हज़ार सैनिकों को तैनात किया गया है.

पिछले दिनों राजधानी पेरिस की मुख्य सड़क पर पुलिस बस पर हुए हमले की घटना को देखते हुए सुरक्षा के अतिरिक्त बंदोबस्त किए गए हैं.

शनिवार को पेरिस में पुलिसकर्मियों की पत्नियों ने मार्च निकाला. उन्होंने काले और गुलाबी रंग के गुब्बारे छोड़े. ये गुब्बारे उन अधिकारियों की याद में छोड़े गए जो ड्यूटी के दौरान मारे गए और पीछे अपने परिवार को छोड़ गए हैं.

प्रदर्शन करती महिलाएं

इमेज स्रोत, AFP

चु्नाव प्रक्रिया

फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया कुछ अलग है.

जनता के चुने हुए प्रतिनिधि पहले राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों का चुनाव करते हैं. इसके बाद मतदान होता है.

पुलिसकर्मी को गुब्बारा देती महिला

इमेज स्रोत, AFP

पहले चरण में यदि किसी उम्मीदवार को 50 फीसदी या उससे ज्यादा मत नहीं मिलते तो दूसरे चरण का मतदान होता है. फ्रांस में पहले ऐसा कभी नहीं हुआ कि पहले चरण में किसी उम्मीदवार को 50 प्रतिशत मत मिले हों.

दूसरे चरण में पहले चरण में अव्वल रहने वाले दो उम्मीदवारों के बीच मुक़ाबला होता है. जीतने वाला उम्मीदवार एलसी पैलेस यानी फ्रांस के राष्ट्रपति भवन में शपथ लेता है.

पहले और दूसरे नंबर पर रहने वाले प्रत्याशियों के बीच दूसरे और अंतिम चरण का चुनाव 7 मई को होगा.

फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव पर सिर्फ़ यूरोप ही नहीं दुनिया भर की नज़रें टिकी हुई हैं. ख़ासकर अमरीका में डोनल्ड ट्रंप के व्हाइट हाउस पहुँचने और ब्रेक्सिट के बाद.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)