चीन के किंग मिंग उत्सव में हाइटेक श्रद्धांजलि

इमेज स्रोत, EPA
चीन में लाखों लोग इस हफ़्ते अपने पूर्वजों को किंग मिंग उत्सव के दौरान श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
सैकड़ों साल पुराने इस त्योहार को ''टूम्ब स्वीपिंग डे'' भी कहते हैं. इसमें परपंरागत रूप से अपने प्रियजनों की क़ब्र को सजाया जाता है और उनके लिए प्रार्थना की जाती है. लेकिन इन दिनों ये उत्सव भी हाई टेक होता जा रहा है.
वर्चुअल शोक
बीजिंग न्यूज़ के मुताबिक़ इस साल नानजिंग में ख़ास सुविधा मुहैया कराई गई है. इसके तहत आपको क़ब्र तक ख़ुद आने की ज़रूरत नहीं है, युहाताई गोंगदेयुआन क़ब्रिस्तान के कर्मचारी क़ब्र को साफ़ करके फूल चढ़ाते हैं और आप वीचैट के ज़रिए सब कुछ लाइव देख सकते हैं.
शंघाई डेली के अनुसार कई क़ब्रिस्तानों ने ऑनलाइन मेमोरियल पेज बनाए हैं, जहां आप वर्चुअल मोमबत्ती जलाकर और वर्चु्अल तोहफे ख़रीदकर श्रद्धांजलि दे सकते हैं.
कुछ जगह क़ब्र के पत्थरों के क्यूआर कोड्स दिए गए हैं जिन्हें फ़ोन से स्कैन कर मेमोरियल के फोटो और वीडियो लिए जा सकते हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
पेपर के गैजेट्स
कुछ चीनी लोग पेपर के बने गैजेट्स मृत व्यक्तियों को समर्पित कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, AFP/GETTY IMAGES
पेपर के कपड़े, हैंडबैग, घड़ियां और गैजेट्स क़ब्र पर चढ़ाना अब आम चलन हो गया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
वर्चुअल शोक सभा करने का एक कारण ये भी है कि इससे वायु प्रदूषण कम होता है.

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
हालांकि कुछ चीनी लोगों का अब भी यही मानना है कि क़ब्र पर ख़ुद जाकर ही श्रद्धांजलि देनी चाहिए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












