रूस में मुख्य विपक्षी नेता नावाल्नी गिरफ़्तार

एलेक्सेई नावानली

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, एलेक्सेई नावानली को राजधानी मॉस्को में प्रदर्शन के बीच से पुलिस उठा ले गई.

रूस के मुख्य विपक्षी नेता एलेक्सी नावाल्नी को भ्रष्टाचार विरोधी एक प्रदर्शन के दौरान गिरफ़्तार कर लिया गया है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नावाल्नी राजधानी मॉस्को में प्रदर्शन में शामिल थे.

प्रदर्शनकारियों ने उन्हें पुलिस में ले जाए जाने से रोकने की कोशिश भी की.

नावाल्नी रूस में अपने भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के लिए जाने जाते हैं. उनके निशाने पर सत्ता के क़रीबी अधिकारी हैं.

रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

इमेज स्रोत, Getty Images

एक मामले में दोषी क़रार दिए जाने के बाद से वो राष्ट्रपति पुतिन के ख़िलाफ़ चुनाव नहीं लड़ सकेंगे.

नावाल्नी का कहना है कि ये मामला राजनीति से प्रेरित था.

अपनी गिरफ़्तारी के बाद किए गए एक ट्वीट में उन्होंने साथी प्रदर्शनकारियों से प्रदर्शन जारी रखने के लिए कहा है.

उन्होंने कहा, "साथियों, मैं ठीक हूं. मुझे बाहर निकालने के लिए कुछ करने की ज़रूरत नहीं है. मॉस्को की सड़कों पर निकलो. हमारा मुद्दा भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ाई है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)