हिटलर के बनाए चित्र की प्रदर्शनी पहली बार

इमेज स्रोत, MUSEO DELLA FOLLIA
- Author, न्यूज़ फ्रॉम एल्सवेअर
- पदनाम, बीबीसी मॉनीटरिंग
जर्मनी के तानाशाह रहे एडोल्फ़ हिटलर के बनाए एक तैल चित्र को इटली के एक म्यूज़ियम में प्रदर्शनी में रखा गया है. इटली के अख़बार कोरियर डे ला सेरा ने यह ख़बर दी है.
हिटलर का बनाया कोई चित्र पहली बार प्रदर्शनी में शामिल किया जा रहा है.
जर्मनी के एक कला प्रेमी ने इटली के लेक गार्दा स्थित म्यूज़ियम ऑफ़ सालो को यह चित्र दिया है.
'निराश इंसान का चित्र'
इस तैल चित्र में दो लोग दिखाए गए हैं, जिनमें एक टेबल पर है. उनके पीछे एक अंधेरा गलियारा है.
म्यूज़ियम के क्यूरेटर वित्तोरियो स्गार्बी का मानना है कि इस चित्र का कोई कलात्मक मूल्य नहीं है.
उन्होंने कहा, "यह कूड़ा है. यह एक निराश आदमी का बनाया चित्र है, यह उस इंसान की मानसिकता को बयां करता है."
फिर भी आसार हैं कि हिटलर की पेंटिग ऊंची क़ीमत पर बिक सकती है.

इमेज स्रोत, Getty Images
हिटलर ने वियना ललित कला अकादमी में दाख़िले के लिए दो बार कोशिश की थी, पर उनकी अर्ज़ी दोनों ही बार ख़ारिज कर दी गई थी.
(बीबीसी मॉनिटरिंग दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप बीबीसी मॉनिटरिंग की ख़बरें ट्विटर और फेसबुक पर भी पढ़ सकते हैं.)
(बीबीसी न्यूज़ फ़्रॉम एल्सवेयर दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. बीबीसी न्यूज़ फ़्रॉम एल्सवेयर की ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












