कार्निवल में आग का खेल

सैंट डामनिगो के कार्निवल में आग के करतब दिखाता कलाकार.

इमेज स्रोत, EPA

कैरीबियाई देश डोमिनिकन रिपब्लिक की राजधानी सैंटो डोमिंगो में रविवार को नेशनल कार्निवल परेड का आयोजन किया गया.

कार्निवल का आयोजन इस देश की सैकड़ों साल पुरानी परंपरा है.

डोमिनिकन रिपब्लिक के लगभग सभी शहरों में इस तरह के कार्निवल का आयोजन किया जाता है.

तस्वीर में नेशनल कार्निवल परेड में शामिल एक कलाकार आग से करतब दिखाता हुआ.

नेशनल कार्निवल परेड

इमेज स्रोत, EPA

नेशनल कार्निवल परेड में शामिल होने के लिए इस महिला ने केले के पौधे का रूप धारण किया है.

कुछ डोमेनिकन लोग इसे मार्च के पवित्र हफ्ते में मनाते हैं हालांकि जश्न की शुरुआत फरवरी में ही हो जाती है.

नेशनल कार्निवल परेड में शामिल कलाकारों की एक टोली.

इमेज स्रोत, EPA

27 फरवरी को ये जश्न अपने चरम पर होता है क्योंकि इसी दिन डोमिनिकन रिपब्लिक अपना इंडिपेंडेंस डे मनाता है.

नेशनल कार्निवल परेड

इमेज स्रोत, EPA

नेशनल कार्निवल परेड में शामिल कलाकारों की एक टोली.

जर्मनी के वेल अम राइन की परेड.

इमेज स्रोत, AP

महिलाओं की एक टीम नेशनल कार्निवल परेड में कुछ इस तरह से शामिल हुई.

वेल अम राइन के कार्निवल में मुखौटे लगाकर शामिल हुए लोग.

इमेज स्रोत, AP

जर्मनी के वेल अम राइन में भी रविवार को एक परेड का आयोजन हुआ. इसे किसानों के कार्निवल के रूप में भी जाना जाता है.

इसमें हजारों मसख़रे शामिल होते हैं और लाखों लोग इस कार्निवल को देखने आते हैं.

रियो के चैंपियन परेड में एक सांबा डांसर.

इमेज स्रोत, AFP

वेल अम राइन के कार्निवल में मुखौटे लगाकर शामिल हुए लोग.

रियो में रविवार को आयोजित परेड.

इमेज स्रोत, AFP

अपने कार्निवल के लिए मशहूर ब्राज़ील के रियो में भी रविवार को परेड हुई.

रियो कार्निवल में शामिल हुई सालगुयेरियो सांबा स्कूल यह झांकी.

इमेज स्रोत, AFP

रियो के चैंपियन परेड में शामिल सालगुयेरियो सांबा स्कूल की एक डांसर.

रियो कार्निवल में शामिल हुई सालगुयेरियो सांबा स्कूल की यह झांकी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)