ट्रंप झूठे आरोप लगा रहे हैं: ओबामा

डोनल्ड ट्रंप और बराक ओबामा

इमेज स्रोत, AFP, Getty

अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मौजूदा राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के उन आरोपों का खंडन किया है जिसमें ट्रंप ने आरोप लगाया था कि बीते साल हुए राष्ट्रपति चुनावों में उनकी जीत से पहले ओबामा के नेतृत्व वाले प्रशासन ने ट्रंप टावर के फ़ोन कॉल्स टैप किए.

ओबामा के प्रवक्ता केविन लूईस ने ने कहा है, "ना तो ओबामा और ना ही व्हाइट हाउस के किसी अधिकारी ने किसी अमरीकी व्यक्ति की जासूसी के आदेश दिए थे."

उन्होंने कहा कि ओबामा प्रशासन पर लगाए गए आरोप 'झूठे' हैं.

डोनल्ड ट्रंप का ट्वीट

हालांकि डोनल्ड ट्रंप ने इस बारे में कोई तथ्य सामने नहीं रखे, लेकिन उन्होंने कई ट्वीट कर इसे 'ख़ौफनाक' बताया था.

उन्होंने पूछा था कि क्या किसी राष्ट्रपति को ऐसा करना चाहिए?

डोनल्ड ट्रंप का ट्वीट

हाल में छपी मीडिया ख़बरों में कहा गया था कि बीते साल अमरीकी जांच एजेंसी एफ़बीआई ने ट्रंप की टीम से सदस्यों पर निगरानी रखने के लिए वॉरंट लेने की कोशिश की थी. एफ़बीआई को संदेह था कि टीम के कुछ सदस्य रूस के साथ नियमित संबंध बनाए रखते हैं.

इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति के सलाहकार बेन रोड्स ने ट्वीट कर कहा था कि कोई भी राष्ट्रपति फ़ोन टैप करने संबंधी आदेश नहीं दे सकते.

बेन रोड्स का ट्वीट

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)