ओबामा ने मेरे फ़ोन टैप कराए: डोनल्ड ट्रंप

डोनल्ड ट्रंप और बराक ओबामा

इमेज स्रोत, Reuters

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने अपने पूर्ववर्ती बराक ओबामा पर फ़ोन टैप कराने का आरोप लगाया है.

उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि उनके राष्ट्रपति चुने जाने के एक महीने पहले ओबामा प्रशासन ने उनके फ़ोन की टैपिंग करवाई थी.

'भयानक!'

डोनल्ड ट्रंप का ट्वीट

इमेज स्रोत, TWITTER/DONALD J TRUMP

इमेज कैप्शन, ट्रंप ने ट्वीट कर बराक ओबामा पर गंभीर आरोप लगाए

ट्रंप ने ट्वीट किया, "भयानक! अभी-अभी पता चला है कि ओबामा ने मेरे चुनाव जीतने के ठीक पहले ट्रंप टॉवर में मेरे फ़ोन को टैप करवाया था. कुछ भी नहीं मिला."

उन्होंने इसके साथ ही यह भी कहा कि एक अदालत ने फ़ोन टैप करने की इज़ाज़त देने से इनकार कर दिया था.

लेकिन ट्रंप ने इसके बारे में विस्तार से नहीं बताया, न ही यह कहा कि वे किस अदालत के बारे में कह रहे हैं.

अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ़्लिन

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, सुरक्षा सलाहकार माइकल फ़्लिन को शपथ लेकर झूठ बोलने के आरोप में इस्तीफ़ा देना पड़ा

मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि अमरीकी जांच एजेंसी फ़ेडरल ब्यूरो ऑफ़ इनवेस्टिगेशन ने विदेशी ख़ुफ़िया निगरानी अदालत से ट्रंप की टीम के कुछ लोगों पर नज़र रखने की इजाज़त मांगी थी.

ट्रंप की टीम के इन लोगों पर संदेह था कि वे रूसी अधिकारियों के संपर्क में थे.

मीडिया रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि पहले अदालत ने इसकी इजाज़त नहीं दी, पर अक्तूबर में उसने हरी झंडी दिखा दी.

रूसी राजदूत से संपर्क रखने के मुद्दे पर झूठ बोलने का आरोप लगने के बाद ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ़्लिन को अपने पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)