ब्राज़ील के मशहूर सांबा कार्निवल की रंगत

इमेज स्रोत, European Photopress Agency
ब्राजील का रियो डि जेनेरियो शहर अपने सांबा कार्निवल के लिए जाना जाता है. इन दिनों ये कार्निवल चल रहा है.
इस कार्निवल में रंगबिरंगे और अजीबो-गरीब परिधानों में सजे लोग दुनियाभर के लिए आकर्षण का केंद्र रहते हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
सांबोड्रोमो नाम से मशहूर इस कार्निवाल में दुनियाभर से सांबा सिखाने वाले स्कूल भागीदारी करते हैं.
ब्राजील ही नहीं स्पेन में भी युवा मन कार्निवल के रंग में रंगे हुए हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
स्पेन के कैनेरी महाद्वीप में ड्रेग क्वीन कार्निवल में हिस्सेदारी करते युवा.

इमेज स्रोत, AP
मुखौटों के संग कार्निवल की मस्ती के रंग

इमेज स्रोत, Reuters
सांबोड्रोमो का अलादीन...

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
'' मुझे सबसे बेहतर ईमेल मिलती हैं''
'बिग फुट' नाम की इस झांकी में अमरीकी राजनीति के बड़े 'किरदारों' का मज़ाक उड़ाया गया है.

इमेज स्रोत, European Photopress Agency
सांबोड्रोमो का शाही शेर

इमेज स्रोत, European Photopress Agency
इन चेहरों में छिपे हैं हज़ारों रंग.

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

इमेज स्रोत, Reuters
ड्रम क्वीन कारमैन माउरो ने कार्निवल में हर किसी का मन मोह लिया.

इमेज स्रोत, AP

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

इमेज स्रोत, Getty Images












