ऑस्कर विजेता ईरानी निर्देशक फ़रहादी ने ट्रंप को आड़े हाथों लिया

ईरानी निर्देशक असग़र फ़रहादी का बयान ऑस्कर समारोह में पढ़ा गया.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ईरानी निर्देशक असग़र फ़रहादी का बयान ऑस्कर समारोह में पढ़ा गया.

ईरान के ऑस्कर विजेता फ़िल्म निर्देशक असग़र फ़रहादी ने आप्रवासियों पर अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के यात्रा प्रतिबंध को 'अमानवीय' बताया है.

प्रतिबंध के लिए डोनल्ड ट्रंप की निंदा करने वाले असग़र फ़रहादी की 'द सेल्समैन' को विदेशी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म के लिए ऑस्कर पुरस्कार दिया गया है.

लेकिन फ़रहादी ने पुरस्कार समारोह का बहिष्कार किया और उनकी जगह दो ईरानी-अमरीकी प्रतिनिधियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.

फ़रहादी की ओर से पढ़े गए बयान में कहा गया, ''दुनिया को अमरीका और 'हमारे शत्रु' की श्रेणी में बांटने से भय पैदा होता है.''

असग़र फ़रहादी

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, असग़र फ़रहादी

उल्लेखनीय है कि अमरीका के राष्ट्रपति बनने के बाद डोनल्ड ट्रंप ने आप्रवासियों पर यात्रा प्रतिबंध लगाया था जिस पर अमरीकी अदालत ने रोक लगा दी थी.

लेकिन ट्रंप प्रशासन अब इस सिलसिले में एक नए आदेश को लाने की तैयारी कर रहा है.

लंदन में रविवार को द सेल्समैन कुछ इस तरह दिखाई गई.

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, लंदन में रविवार को द सेल्समैन कुछ इस तरह दिखाई गई.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)