ऑस्कर की गलती, 'ला ला लैंड' बन गई थी बेस्ट फ़िल्म

आखिरकार 'ऑस्कर अवॉर्ड्स' ने ये तय कर लिया है कि उसकी नजर में हॉलीवुड में सबसे बेहतरीन अदाकार और बेस्ट फिल्म कौन सी है.

'मूनलाइट' 2016 की बेस्ट मूवी करार दी गई है.

हालांकि इस बार सर्वश्रेष्ठ फिल्म की घोषणा करते वक्त ऑस्कर ने बड़ी गलती कर दी.

बेस्ट फिल्म के लिए पहले 'ला ला लैंड' का नाम लिया गया और फिर कहा कि गलती हो गई.

केसे एफ़लेक बेस्ट ऐक्टर और एमा स्टोन सबसे बेहतरीन अदाकारा के तौर पर चुनी गई हैं.

एम्मा स्टोन को ये खिताब 'ला ला लैंड' के लिए मिला है तो कैसी एफलेक ने 'मैनचेस्टर बाई द सी' के लिए ये सम्मान हासिल किया है.

महेरशेला अली ऑस्कर अवॉर्ड पाने वाले पहले मुस्लिम अभिनेता बन गए हैं.

उन्हें ये सम्मान हॉलीवुड फिल्म 'मूनलाइट' में बेहतरीन सहायक अभिनेता के रोल के लिए दिया गया है.

उनकी क़िस्मत इस लिहाज से भी अच्छी कही जा सकती है कि महेरशेला को ऑस्कर के लिए पहली बार ही नोमिनेट किया गया था.

इस दौड़ में महेरशाला के मुकाबले भारतीय मूल के अभिनेता देव पटेल भी थे. देव पटेल को ये नोमिनेशन 'लायन' में उनके रोल के लिए मिला था.

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के अवॉर्ड के लिए विओला डेविस को चुना गया है.

'फेंसेज' में विओला डेविस के रोल की तारीफों का सिलसिला इस अवॉर्ड के बाद और बढ़ जाएगा.

हालांकि 'ला ला लैंड' को लेकर जिस तरह की चर्चाएं थीं, वैसा अवॉर्ड पाने वालों की फ़ेहरिस्त देखकर ऐसा लगा नहीं.

पहली तीन कैटेगिरी, जिसमें ला ला लैंड को नोमिनेशन मिला था, फ़िल्म अवॉर्ड पाने से चूक गई.

ईरानी सिनेमा को दुनिया भर में उनके उम्दा कथानक और फ़िल्मकला के लिए जाना जाता है.

विदेशी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म पाने वाली फ़िल्म इस बार बनी है 'द सेल्समेन.'

'द सेल्समेन' के मेकर असगर फरहदी को 2012 में टाइम मैगजीन ने दुनिया के सौ प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया था.

एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म की कैटगिरी में 'पाइपर' ने बाजी मारी है. बेस्ट एनिमेटेड फ़ीचर फिल्म की कैटिगरी में 'जूटोपिया' ऑस्कर पाने में कामयाब रही है.

'जंगल बुक' ने बेस्ट विज़ुअल इफ़ेक्ट्स के लिए ऑस्कर जीता है.

अवॉर्ड दिए जाने से पहले तक जबर्दस्त चर्चा में रही 'ला ला लैंड' को पहला ऑस्कर प्रोडक्शन डिजाइनिंग के लिए दिया गया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)