किम जोंग नम मर्डर केस: मलेशिया ने उत्तर कोरिया से अपना राजदूत बुलाया

किम जोंग नाम

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, किम जोंग उन के सौतेले भाई की संदेहास्पद परिस्थितियों में मलेशिया में मौत हुई थी

किम जोंग-नम की हत्या को लेकर बढ़ते विवाद के बाद मलेशिया ने उत्तर कोरिया से अपने दूत को वापस बुला लिया है.

किम जोंग नम उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन के सौतेले भाई थे. पिछले हफ्ते कुआलालम्पुर एयरपोर्ट पर किम जोंग-नम की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी.

मलेशियाई पुलिस को संदेह है कि फ्लाइट के लिए इंतज़ार कर रहे किम जोंग-नम को ज़हर दिया गया था.

पुलिस इस सिलसिले में अब चार उत्तर कोरियाई नागरिकों की तलाश कर रही है. इससे पहले मलेशिया ने उत्तर कोरिया के राजदूत को तलब कर उनके बयानों के लिए सफाई भी मांगी.

पिछले हफ्ते मलेशिया में उत्तर कोरिया के प्रतिनिधि कांग चोल ने कुआलालम्पुर पर 'दुश्मन ताकतों' के साथ सांठ-गांठ करने का आरोप लगाया है.

वीडियो कैप्शन, पिता के मौत बाद किम जोंग उन ने उत्तर कोरिया की कमान संभाली. कुछ बदला, कुछ अब भी नहीं बदला.

उत्तर कोरियाई दूत ने यहां तक कहा कि मलेशिया के 'पास कुछ छुपाने के लिए' है.

उत्तर कोरिया से मलेशिया की नाराजगी और दूत वापस बुलाने के फैसले के पीछे यही वजह बताई जा रही है.

हालांकि किम जोंग-नम की मौत के पीछे उत्तर कोरिया का हाथ होने की बात को लेकर हर तरफ चर्चा की जा रही है पर अभी तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जो इसकी पुष्टि करता हो.

यहां तक कि उत्तर कोरिया ने भी इस मुद्दे पर सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)