'किम जोंग नम की हत्या के पीछे उत्तर कोरिया'

इमेज स्रोत, AFP
दक्षिण कोरिया का मानना है कि किम जोंग नम की हत्या में उत्तर कोरिया का हाथ है.
उत्तर कोरिया के सबसे बड़े नेता किम जोंग उन के सौतेले भाई की हत्या बीते दिनों मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर में कर दी गई थी.
दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "पांच संदिग्धों के उत्तर कोरियाई होने के मद्देनज़र हमें यक़ीन है कि इस वारदात के पीछे उत्तर कोरिया की सरकार है."

इमेज स्रोत, Getty Images
मलेशिया की पुलिस ने उत्तर कोरिया के एक नागरिक को हिरासत में ले लिया है और चार संदिग्धों की तलाश कर रही है.
मलेशिया पुलिस के उप प्रमुख नूर रशीद ने कहा कि उत्तर कोरिया के तीन लोग पखवाड़े भर में अलग-अलग दिन क्वालालंपुर पंहुचे और 13 फ़रवरी यानी जिस दिन किम की हत्या हुई, उसी दिन चले गए.
उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में संदिग्धों के नाम री जी ह्योन, होंग सोंग हाक, ओ जोंग गिल और री जे नम बताए.
नूर रशीद ने कहा, "मैं यह नहीं बताऊंगा कि वे कौन हैं."
लेकिन उन्होंने यह ज़रूर कहा कि इन लोगों के पास राजनयिक नहीं, साधारण पासपोर्ट थे.












