किम जोंग नम की हत्या के आरोप में उत्तर कोरियाई नागरिक गिरफ्तार

किम जोंग नम

इमेज स्रोत, AFP

मलेशिया की पुलिस ने कहा है कि किम जोंग नम की हत्या के आरोप में उत्तर कोरिया के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

नम उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के सौतेले भाई थे. उनकी 14 फ़रवरी को मलेशिया में उस वक्त हत्या कर दी गई जब वो मकाउ के लिए फ़्लाइट का इंतज़ार कर रहे थे.

मलेशिया की पुलिस ने इस मामले में 46 साल के री जोंग चोल को शुक्रवार को सेलंगार में हिरासत में लिया था. शनिवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में किसी उत्तर कोरियाई नागरिक की यह पहली गिरफ़्तारी है.

किम जोंग उन.

इमेज स्रोत, AFP

मलेशियाई पुलिस एक इंडोनेशियाई महिला, मलेशिया के एक पुरुष और एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

पुलिस के मुताबिक़ नम के चेहरे पर दो महिलाओं ने उस वक्त ज़हर का छिड़काव किया जब वो क्वालालंपुर से मकाउ के लिए फ़्लाइट का इंतज़ार कर रहे थे.

मलेशिया के उप प्रधानमंत्री अहमद ज़ाहिद ने गुरुवार को कहा था कि मारे गए व्यक्ति का नाम किम जोंग नम है जो किम चोल के नाम से यात्रा कर रहे थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)