किम की हत्या के मामले में एक औरत गिरफ्तार

इमेज स्रोत, AFP
उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के भाई किम जोंग नैम की मौत के सिलसिले में मलेशिया में एक महिला को गिरफ़्तार किया गया है.
स्थानीय पुलिस ने बताया कि महिला को राजधानी कुआलालंपुर के हवाई अड्डे पर गिरफ़्तार किया गया जहाँ किम जोंग नैम पर संभवतः ज़हरीली सुईयों से हमला किया गया.
इस महिला के पास वियतनामी दस्तावेज़ थे.

इमेज स्रोत, AFP
सीसीटीवी फ़ुटेज से हुई पहचान
संदिग्ध महिला को एयरपोर्ट पर रिकॉर्ड सीसीटीवी फ़ुटेज से पहचाना गया.
मीडिया में दिखाई जा रही सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की तस्वीरों में किम के साथ दो महिलाएँ दिखाई दे रही हैं जो बाद में टैक्सी में बैठकर चली जाती हैं.
दक्षिण कोरिया और मलेशिया में दिखाई जा रही एक तस्वीर में एक महिला दिख रही है जिसने सफ़ेद टी-शर्ट पहनी हुई है जिसपर आगे "LOL" लिखा है.
इससे पहले मलेशिया की सरकारी समाचार एजेंसी बरनामा ने ख़बर दी कि म्यांमार की एक महिला को एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया.
अभी ये स्पष्ट नहीं है कि क्या वो वही महिला है जिसके बारे में पुलिस ने बयान जारी किया है.

इमेज स्रोत, Reuters
दक्षिण कोरिया कर रहा है दावा
मलेशिया ने अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है कि मारे गए व्यक्ति किम जोंग नैम ही थे क्योंकि वो यात्रा किम चोल नाम से कर रहे थे.
मगर दक्षिण कोरिया सरकार ने कहा है कि ये निश्चित है कि वो दक्षिण कोरियाई नेता के ही भाई थे.
दक्षिण कोरिया की जासूसी एजेंसी ने कहा है कि उसने सरकार को बताया है कि उन्हें लगता है कि किम को ज़हर दिया गया.
उत्तर कोरिया ने इस मौत पर कोई टिप्पणी नहीं की है मगर मलेशिया में उसके दूतावास के अधिकारी कुआलालंपुर में उस अस्पताल जा रहे हैं जहाँ किम का शव रखा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












